सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
अजमेर (संस्कार सृजन) बहुत ही कम लोगों में समाज में परिवर्तन लाने का जनून होता है, उन्ही में से एक हैं अजमेर शहर के कलाकार, ड्राइंग टीचर, मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, सोशल एक्टिविस्ट सीमान्त ज्योतियाना |
सीमांत ना केवल कला जगत , शिक्षा जगत के अलावा अब साहित्य जगत मे भी अपनी पहचान बना रहे हैं | इस बार उनको राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर शांति फाउंडेशन गोंडा उतर प्रदेश व इनोवेटिव टीचरग्रुप ऑफ इंडिया के द्वारा "हिंदी राष्ट्र गौरव सम्मान" से अलंकृत किया गया |
ज्योतियाना ने बताया कि संस्थान के द्वारा ये सम्मान वर्चुवली राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मे प्रतिभाग करने के दौरान प्रदत्त किया गया | उनके आलावा देश के कई हिंदी शिक्षक, समाजसेवी, शिक्षाविद, साहित्यकारों को ये सम्मान प्राप्त हुआ | प्रेमचंद साव छतीसगढ़ , बच्चू सिंह उत्तरप्रदेश, विजय मेंहंदी , अनिल कुमार धार मध्य प्रदेश, शिव कुमार छतीसगढ़ इत्यादि लोगों को ये सम्मान प्राप्त हुआ |
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में ज्योतियाना के काव्य पाठ को खूब सराहा गया | संस्था के संयोजक व उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सुनील कुमार आनन्द ने ज्योतियाना को शुभकामनाएं प्रेषित की |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.