जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
अजमेर (संस्कार सृजन) आरपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब अभ्यर्थियों की वेबकैम से लाइव फोटो ली जाएगी। यह कदम जालसाजी और फोटो टेम्परिंग करके आवेदन करने वालों पर नकेल कसने के लिए उठाया गया है। ओटीआर को लेकर आयोग पहले भी एक प्रस्ताव बना चुका था, जिसमें यह प्रक्रिया खत्म करने की योजना थी, लेकिन अब वेबकैम से लाइव फोटो ली जाएगी। यह फोटो वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान कैप्चर होगी।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता और मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों ने पहले से ही ओआरटी कराया हुआ है, उनकी फोटो पुरानी या अस्पष्ट है तो वे भी फोटो कैप्चर करवा सकते हैं। पुराने अभ्यर्थियों को यह मौका केवल एक बार ही दिया जाएगा।
एआई का भी होगा इस्तेमाल :-
ओटीआर की लाइव फोटो और परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी में मौजूद अभ्यर्थी की फोटो का मिलान होगा। इससे डमी और जालसाजी करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान हो सकेगी। एआई का भी इस्तेमाल किया जाएगा। फोटो टेम्परिंग करने वाले कई लोग अभी ई मित्र संचालक द्वारा गलत फोटो अपलोड कर देने का बहाना बना लेते हैं। अभ्यर्थी को ओटीआर में ओटीआर ई केवाईसी सेक्शन में जाकर यह लाइव फोटो कैप्चर करनी होगी। इसके लिए लाइव फोटो कैप्चर लिंक पर क्लिक करके 5 सेकंड के टाइमर के बाद पलक दो-तीन बार झपकानी होगी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.