जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
मुंबई (संस्कार सृजन) नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सीरीज के अभी तक 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। शेफाली शाह ने दोनों ही सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब खबर सामने आ रही है कि हुमा कुरैशी सीजन 3 के लिए शेफाली की टीम से जुड़ने वाली हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के मेकर्स ने हुमा को अप्रोच किया है। मेकर्स और उनके बीच बातचीत जारी है। कहा जा रहा है कि हुमा को इसकी कहानी भी पसंद आ गई है। मेकर्स जल्द ही उनकी एंट्री का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक बार फिर से शेफाली सीजन 3 में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया है। शेफाली के साथ ही रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन भी सीरीज के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन के निर्देशक तनुज चोपड़ा ही तीसरे सीजन को भी डायरेक्ट करने वाले हैं। वहीं सुधांशु सरिया ही सीजन के तीसरे पार्ट को लिखने वाले हैं।
'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 में एक बार फिर शहर में होने वाली अपराधों की सीरीज पर एक नजर डाली जाएगी। जहां शेफाली की टीम उन्हें रोकने के मकसद में काम करेगी। इस सीरीज के अलावा हुमा जल्द ही फिल्म 'बयान' में भी दिखाई देंगी। बिकास मिश्रा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.