सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी गोविंदगढ़ के तत्वावधान में ग्राम पंचायत देवथला के सभागार में पोषण मेला आयोजित किया गया|
बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोरमा शर्मा ने बताया कि गोविंदगढ़ परियोजना के सभी 214 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है| मुख्य अतिथि सी.बी.ओ रामसिंह मीणा,पूर्व जिला पार्षद हनुमान प्रसाद दुसाध एवं सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत देवथला द्वारा पोषण माह के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई|
सभी केंद्रों की कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा मोटे अनाज से कम खर्च में घरेलू व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | मोटे अनाज की उपयोगिता के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई |कार्यक्रम में छ: महिलाओं की गोद भराई कराई गई| इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक शांता सोनी,ब्लाक कार्डिनेटर अमित खण्डेलवाल समस्त ग्राम पंचायत की महिलाए उपस्थित रही|
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.