जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) श्रीराम भक्त मण्डल ईटावा भोपजी द्वारा खाटूश्यामजी के ग्राम अलोदा में पं. विष्णु कान्त शर्मा, नवनीत शर्मा के निवास स्थान पर बाबा भोलेनाथ का सहस्रघट जलाभिषेक, संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मण्डल सदस्यों एवं आगन्तुकों नें बाबा श्याम की अलौकिक झाँकी के दर्शन प्राप्त किए | श्री गणेश वन्दना, श्रीराम स्तुति एवं भगवान जानकीनाथ की आरती कर सुन्दरकाण्ड पाठ के पठन का शुभारंभ किया गया | पाठ के दौरान सभी भक्तों द्वारा भाव विभोर होकर जमकर नृत्य कर आनन्द लिया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पं. हेमन्त शर्मा, रामजीलाल शर्मा, सुरेन्द्रनाथ बागडा, कालूराम बिराणिया, श्रवण कुमार भिण्डा, कजोडमल सैनी, तोफान जांगिड, कैलाश निठारवाल, रोहित ,मुंशीराम, अजय शर्मा, कृष्ण योगी, कल्याण सिंह पालावत, ग्रामीणजन, मित्रगण, रिश्तेदार, मोहल्ले वासी, महिलाएँ ,बच्चें एवं समस्त शर्मा परिवार उपस्थित रहा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.