जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जोधपुर (संस्कार सृजन) गायत्री देवी ट्रस्ट व जय नारायण व्यास शिक्षण संस्थान की ओर से संस्थापक चंद्र शेखर अरोड़ा ने बताया की दोनों संस्थान की ओर से जय नारायण व्यास विश्विधालय महिला पी जी प्रताप नगर जोधपुर में मारवाड़ गौरव सम्मान 2024 का आयोजन किया गया | इसमें 80 समाज सेवा भावियों का सम्मान किया किया गया | 340 लाडली बालिकाओं को नि:शुल्क पाठ्य समाग्री व स्कूल बैग्स वितरण किये गए |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगाराम पटेल विधि व न्याय मंत्री, अध्यक्षता प्रो. पी. एम. जोशी, विशिष्ट अथिति मुकेश व्यास, नारायण दास, चंद्र शेखर अरोड़ा, जनार्दन व्यास व एडवोकेट संजीव व्यास रहे जिनका दुप्पटा, साफा व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया |
इसी कड़ी में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार, संपादकीय लेखक और समाजसेवी डॉ. राकेश वशिष्ठ को उनके द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता और उत्कृष्ट संपादकीय लेखन साथ ही समाज सेवा कार्यों के लिए मारवाड़ गौरव सम्मान द्वारा अलंकृत किया गया | स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र और दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया |
सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. राकेश वशिष्ठ ने चयन हेतु गायत्री देवी ट्रस्ट के चंद्र शेखर अरोड़ा और जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के पश्चात् विश्व सनातन संघ राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राकेश वशिष्ठ द्वारा कैबिनेट मंत्री विधि और न्याय विभाग जोगाराम पटेल का भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया ।
डॉ. राकेश वशिष्ठ को मारवाड़ गौरव सम्मान मिलने पर इष्ट मित्रों,समाजसेवियों और राजस्थान के अनेक पत्रकार साथियों और संगठन के पदाधिकारियों को वशिष्ठ को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामना दी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.