सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत तंत्र और जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिले में निवेश को आकर्षित करने के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त सुविधाएं विकसित की जाएं एवं औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
जिला कलक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा निवेश सुनिश्चित करने के लिए 08 नवंबर 2024 को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। जिसके सफल आयोजन के लिए अधिकारी विभागीय सहयोग एवं समन्वय स्थापित करते हुए निवेशकों एवं उद्योगपतियों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के संगठन के पदाधिकारियों एवं उद्यामियों की मौजूदगी में जिला कलक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि वनावरण बढ़ाने के लिए वन विभाग से समन्वय करते हुए वृक्षारोपण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध, सिलिकॉसिस की रोकथाम हेतु औद्योगिक संघों एवं रीको के साथ कार्ययोजना बनाने पर चर्चा हुई।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर ग्रामीण के महाप्रबंधक सुभाष शर्मा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जयपुर शहर की महाप्रबंधक शिल्पी आर पुरोहित सहित रीको, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, फैक्ट्री एंड बॉयलर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.