सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में जीएसटी पर एक सत्र का आयोजन रखा गया। जगदीश सोमानी, अध्यक्ष व पुष्प कुमार स्वामी, महासचिव व समस्त कार्यकारिणी विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन ने कार्यक्रम में पधारे हुये अधिकरियों का स्वागत किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष व महासचिव राजस्थान चैम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री डाॅ. अरूण अग्रवाल द्वारा मंच का सफलता पूर्वक संचालन किया गया एवं कहा कि नवीनतम जीएसटी परिवर्तनों और उनके निहतार्थो का विश्लेषण किया गया।
जगदीश सोमानी ने कहा कि जीएसटी विभाग ने अभी हाल ही 53 वीं और 54 वीं बैठक में जीएसटी विभाग ने कई बदलाव किये गये है। जिसकी विस्तृत जानकारी से आये हुऐ महानुभाव हमें अवगत करायेगे व व्यापार एवं व्यवसाय में आने वाली जीएसटी से संबंधित सभी समस्याअेां का निराकरण करेगें। । संस्था के सदस्य उद्यमियों को जीएसटी विभाग की सुविधाओं का लाभ मिले एवं नई नई जानकारी प्राप्त होती रहे। जीएसटी सें संबंधित जानकारी से जागरूकता के लिए विभिन्न सत्र एवं कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए ।
सोमानी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (दुनियाभर के देशों की आर्थिक वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संयुक्त राष्ट्र के आंकडों से पता चला है कि एमएसएमई कई अर्थव्यवस्थाओं की रीढ है।जीएसटी से आये हुए महेन्द्र रंगा , मुख्य आयुक्त जीएसटी, सी के जैन , प्रधान आयुक्त जीएसटी, गौरव सिन्हा, आयुक्त अपील्स, सुजाता प्रियदर्शनी, आयुक्त ऑडिट दिनेश सिंह देवल साहब, अतिरिक्त आयुक्त, जीएसटी, बबनीत तूली, अतिरिक्त आयुक्त, जीएसटी, जयपुर जोन ने अपने उद्बोधन में जीएसटी में किये गये नये बदलाव एवं विविध योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
नियोक्ता एवं जीएसटी विभाग के क्या दायित्व है से अवगत कराया, जीएसटी विभाव द्वारा दी जा रही ऑनलाईन सेवाओं जैसे अनुपालना, ऑनलाईन दावे प्रस्तुत किया जाना संयुक्त घोषणा पत्र द्वारा संशोधन कराना, प्रिंसिपल नियोक्ता पोर्टल पर विस्तार से बताया।
पुष्प कुमार स्वामी, महासचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम से जीएसटी एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु विभिन्न लाभकारी जानकारी जैसे नवीनतम जीएसटी के बारे में जानकारी, अपने व्यवसाय पर पडने वाले प्रभाव को समझने एवं जीएसटी से संबंधित शंकाओं को समझने का लाभ प्राप्त हुआ एवं व्यसाईयों के सामने आने वाली समस्याओं का सत्र में ही समाधान किया गया।
जीएसटी विभाग के कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी निर्मल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशांत गोयल, उपाध्यक्ष, बाबुलाल शर्मा, वरिष्ठ संयुक्त सचिव, आशीष सहरिया, संयुक्त सचिव, राजेश पोद्दार, कोषाध्यक्ष व राजस्थान स्टील चैम्बर के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्यगण व उद्यमीगण मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.