जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर में भगवान गणेश की फूल बंगला झांकी सजाई गई तथा मंदिर पर रोशनी की गई। सवेरे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आना प्रारंभ हो गया था जो रात करीब 10 बजे तक चलता रहा।
श्रद्धालुओं ने लड्डू , मिठाई, मखाणा आदि का प्रसाद चढ़ाया और सुख-समृद्ध की मनोकामना की। मेले के दौरान बच्चों व महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के सामान की खरीददारी की। दिनभर मंदिर में श्रद्धालु भगवान गणेश के जयकारे लगाते रहे। मेले के दौरान स्काउट गाइड्स ने भी सेवाएं दी। पुलिस प्रशासन की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.