जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर का 74 वाँ प्रदेश स्तरीय राज्य परिषद का वार्षिक अधिवेशन 19 सितम्बर को उदयपुर में आयोजित होगा।
सुरेन्द्र कुमार पाण्डे जिला संगठन आयुक्त स्काउट उदयपुर ने जानकारी देते हुऐ बताया कि 7 वर्ष बाद उदयपुर को प्रदेश स्तरीय राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन आयोजन की मेजबानी का अवसर मिल रहा है।
पाण्डे ने बताया कि इस अधिवेशन राज्य परिषद के सम्मानित 300 पदाधिकारी, सदस्यगण के आने की संभावनाएँ जताई जा रही है। आयोजन को लेकर तैयारियों शुरू कर दी गयी है। यह आयोजन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के मुख्य ऑडिटोरियम में ओयाजित किया जायेगा। आयोजन और उदयपुर में आने वाले पदाधिकारी एवं संभागियों की आवास, भोजन, आतिथ्य सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतीक चिन्ह आदि के संबंध में अलग अलग कमेटियों का गठन का कार्य विभाजन की कार्यवाही शुरू कर विचार विमर्श किया जा रहा है। आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनानें के लिऐ भामाशाहों, प्रशासनिक अधिकारियों, तथा जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षा अधिकारियों से संपर्क अभियान शुरू किया गया है ताकि सभी के मिलेजुले सहयोग से 07 वर्ष बाद मेवाड में आयोजित होनें जा रहे प्रदेश स्तरीय राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन को यादगार बनाया जा सके। इसके लिए आगामी दिनों में कार्यकारी बैठक का आयोजन किया जायेगा।
उदयपुर संभाग राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने इस संबंध में जानकारी देते हुऐ बताया कि प्रदेश स्तर के आयोजन की व्यवस्थाओ, वित एवं विभिन्न कार्यों के लिऐ अलग अलग कमेटियों का निर्धारण कर शीघ्र ही कार्य आवंटन कर आयोजन को मुर्हत रूप में लाये जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
इसे समय पर पूरा कर अतिथियों के सम्मान में मेवाडी परंपरानुसार स्वागत की तैयारियों के साथ ही हर आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ जनसहयोग, भामाशाहों तथा स्काउट गाइड संगठन के सम्मानित पदाधिकारी, सदस्यों, महाविद्यालयों के कुलपति, राजकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक निदेशक, संस्था प्रधान, स्थानीय संघो के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, सचिव, सहायक सचिव, संयुक्त सचिवों, रोवर लीडर स्वतंत्र रोवर क्रू के रोवर लीडर, स्काउटर्स, गाइडर्स सहित फोरमर स्काउट्स गाइड्स रोवर्स, रेंजर्स को आवश्यक सहयोग के लिऐ अपील की जा रही है। उदयपुर संभाग के सभी सी.ओ स्काउट व गाइड सुरेन्द्र कुमार पाण्डे, विजयलक्ष्मी वर्मा, दीपेश शर्मा, चन्द्रशंकर श्रीवास्तव, सुनील सोनी, रेखा शर्मा, अभिलाषा मिश्रा, तथा जिला सचिव हीरालाल व्यास, जिला कोषाध्यक्ष महक सनाढ्य आदि इस आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेंगे।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के मुख्य ऑडिटोरियम का प्रदेश के राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत द्वारा जायजा लिया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जा चुके है। राज्य कार्यकारिणी सभा ने आयोजन स्थल के साथ ही उदयपुर में इस आयोजन की स्वीकृति जारी कर परिपत्र जारी कर दिया गया है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.