जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण नीमडाली ढाणी झाडल्या खेजरोली में रामधुनी भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्रीराम भक्त मण्डल ईटावा भोपजी द्वारा तेजाजी के गोठियों का रामनाम दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया एवं लोक देवता तेजाजी, हीरामलजी, रामदेवजी, भोमियाजी, बालाजी, भैंरुजी, श्यामजी, भोलेनाथ आदि देवताओं के भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई जिन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम में गिरधारी लाल जांगिड, रामजीलाल शर्मा, एडवोकेट भंवरसिऺह नाथावत, शिवसहाय दूत, तोफान जांगिड, कैलाश निठारवाल, विशाल, रोहित, मुंशीराम, गोरधन यादव, प्रकाश घोसल्या, प्यारे लाल, असपाल घोसल्या, सूवालाल, जगदीश, बलदेव, नरसीराम जांजड्या, जगदीश, नन्छूराम जांजड्या, झुण्डाराम घोसल्या, प्रहलाद यादव, दाना राम, हर सहाय, मुकेश, राजेन्द्र, बाबूलाल ,शंकरलाल, हरिनारायण गोरा, दौलत हनीनवाल, सीताराम गंडवाल,सूरजमल घोसल्या, रामू जांजड्या, नन्छूराम जाट, रामसिंह मील, दिनेश, अजय, कालूराम, महिलाएँ बच्चें एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.