कावड़ यात्रा में 21 सौ पुरुष व महिला कावड़िए होंगे शामिल,कावड़ियों की पोशाक हुई लॉन्च

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) बाबा अमरनाथ कांवड़िया संघ, चौमूं नगर द्वारा श्रावण मास में प्रतिवर्ष प्राचीन मालेश्वरनाथ मन्दिर, महारकला से कांवड़ यात्रा चौमूँ नगर के भिन्न-भिन्न शिवालयों में लाकर पवित्र जल से जलाभिषेक किया जाता है,जिसको लेकर डिसेंट रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित की गई । प्रेस वार्ता को बाबा अमरनाथ कांवड़िया संघ संरक्षक महेश शास्त्री,अध्यक्ष रमेश देवंदा,महिला प्रमुख सीमा पालावत, म्हारकला सरपंच मीनू सैनी, मंत्री अशोक पारीक व एडवोकेट कुमार गौरव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष दिनांक 11 अगस्त 2024 को बाबा अमरनाथ कांवड़िया संघ के कार्यकर्त्ता व श्रद्धालु सायं 4:15 बजे चौपड़ चौमूं से सैकड़ों की संख्या में ढोल-नगाडे, ध्वनि विस्तारक वाहन व वाद्य यंत्रों के साथ हर्षोल्लास से बस स्टेण्ड, चौमूं पहुंचेंगे। वहां से साधनों द्वारा ग्राम-महारकला स्थित श्री मालेश्वरनाथ मन्दिर पहुंचेंगे तथा वहां पर भोजन प्रसादी के पश्चात भजन सम्राट गुलाबनाथ महाराज के द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2024 को रात्रि 8:15 बजे से रात्रि 1 बजे तक भजन संध्या आयोजित होगी | उसके पश्चात सभी कावड़ीये स्रान आदि से निवृत होकर श्री मालेश्वरनाथ धाम का पवित्र जल भरकर कावड़ तैयार करेंगे |


दिनांक 12 अगस्त 2024 को प्रातः 4:15 बजे महाआरती होगी तथा सभी कांवड़िये श्री मालेश्वरनाथ महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर ग्राम महारकलां, सामोद, बन्दौल, नीमडी, बाईपास पुलिया होते हुए पक्का बन्धा, रींगस रोड, बस स्टेण्ड, थाना चौराहा, धौली मण्डी, सुभाष सर्किल, नया बाज़ार, चौपड़ होते हुए धनजी की गली, बह्मपुरी स्थित श्री जागेश्वरनाथ मन्दिर में लाकर अभिमंत्रित जल से जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा का सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में भिन्न भिन्न स्थानों पर आमजन द्वारा स्वागत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा में लगभग 2100 महिला-पुरूष कांवड यात्रियों सहित जयपुर का प्रसिद्ध बैण्ड, अजमेर का प्रसिद्ध भांगडा, क्षेत्र के विद्वानों द्वारा रूद्रपाठ, 1 गजराज, 11 घोडे, 11 ऊंट, 2 झाकी, 2 रथ, 5 ध्वनि विस्तारक वाहन, नगर के प्रमुख चौराहों पर साउण्ड सिस्टम, आतिशबाजी, अखाडा प्रदर्शन, दिल्ली की 31 सदस्यीय अघोरी जीवन्त झांकी आदि के साथ 4 मिनी बस, 21 निजी वाहन, 21 ई-रिक्शा, 1 एम्बुलेंस, 2 दमकल वाहन आदि यात्रा में शामिल रहेंगे । यात्रा का चौमूं नगर में सम्पूर्ण मार्ग पर पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार, डीजे, कृत्रिम वर्षा, गुलाल, विभिन्न मन्दिरों में आरती आदि द्वारा स्वागत किया जावेगा। 

कांवड़ यात्रा समय लगभग 11:15 बजे श्री जागेश्वरनाथ मन्दिर, ब्रहापुरी पहुंचने के पश्चात महाआरती होगी तथा कांवडिये अभिमंत्रित जल से जलाभिषेक करेंगे। उसके पश्चात कांवड़ यात्री दलों के रूप में अपने-अपने आराध्य शिवालयों की ओर बम-बम भोले व भगवान शिव का उ‌द्घोष करते हुए ढोल-मंझीरों के साथ प्रस्थान करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से 300 महिला पुरुष कांवडियों का दल धनजी की गली, बापू बाजार, मोरी होते हुए गौशाला चौक, जाटों का मौहल्ला आदि से होकर शिव मन्दिर जाटों का मौहल्ला, चौमू में जलाभिषेक करेंगे। लगभग 150 की संख्या में कांवडियें चौपड़, नया बाजार, बजरंग पोल, सुभाष सर्किल होते हुए स्टेशन रोड स्थित शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। लगभग 100 की संख्या में कांवडिए लक्ष्मीनाथ जी का चौक, गणेश पोल होकर बस स्टेण्ड स्थित बावडी शिवालय में जलाभिषेक करेंगे।

यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए बाबा अमरनाथ कांवडिया संघ, चौमूं के लगभग 100 कार्यकर्ता, 200 स्काउट गाईड का दल, NCC के केडेट्स का दल, चौमूं के सभी फिटनेस सेन्टर्स के लगभग 100 वोलन्टीयर आदि पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु उपलब्ध रहेंगे। दिनांक 07.08.2024 को मालेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में श्रमदान किया जावेगा तत्पश्चात ग्राम महारकलां व आसपास के क्षेत्र में रोड शो किया जाएगा । तथा दिनांक 08.08.2024 को चौमूं  नगर के प्रमुख मार्गों व आसपास के क्षेत्र में सघन जनसंपर्क व रोड शो आयोजित किया जाएगा ।

इस अवसर पर बाबा अमरनाथ कांवडिया संघ अध्यक्ष रमेश देबंदा, सीमा पालावत महिला प्रमुख, पूनम शर्मा व पिंटू अग्रवाल उपाध्यक्ष, सिद्धांत जैन महामंत्री, अशोक पारीक मंत्री, मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष व म्हारकला सरपंच मीनू सैनी सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments