जेकेके में कलंदर के नवांकुरो ने जमाया रंग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

जयपुर (संस्कार सृजन) नवांकुर कलाकारों की प्रस्तुति मंटो के ज़हन से ने सभी को प्रभावित किया । मंटो ज्यादातर अपनी विवादस्पत कहानियों के लिए जाने जाते है लेकिन उन्होंने कुछ हल्की फुल्की प्रेम कहानियां भी लिखी है उन्ही में से एक पेशावर से लाहौर तक में यही प्रेम देखने को मिला।

जावेद पेशावर से ही ट्रेन के ज़नाना डिब्बे में एक खूबसूरत औरत को देखता चला आ रहा था और उसके हुस्न पर फ़िदा हो रहा था। रावलपिंडी स्टेशन के बाद उसने जान-पहचान बढ़ाई और फिर लाहौर पहुँचने तक उसने सैकड़ों तरह के मंसूबे बना डाले। लाहौर पहुँच कर जब उसे मालूम हुआ कि वह एक तवायफ़ है तो वह उलटे पाँव रावलपिंडी लौट गया।

वहीं टोबा टेक सिंह ने विभाजन के दर्द को फिर से जीवित कर दिया | सआदत हसन मंटो की कहानी 'टोबा टेक सिंह' 1955 में प्रकाशित हुई थी। यह कहानी भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय लाहौर के एक पागलखाने के पागलों पर आधारित है। विभाजन के दर्द को बयां करती यह एक कालजयी कहानी है। मंटो की कहानी 'टोबा टेक सिंह' में प्रवासन की पीड़ा पर फोकस किया गया है। यह काहनी विभाजन के समय लाहौर के एक पागलख़ाने के पागलों पर आधारित है और समीक्षकों ने इस कथा को पिछले 75  सालों से सराहते हुए भारत-पाकिस्तान सम्बन्धों पर एक "शक्तिशाली तंज़" बताया है।

तीसरी कहानी खोल दो को प्रस्तुत किया कनिष्क शेखर शर्मा ने विभाजनके दौर की एक ऐसी ही कहानी है जिसे काल्पनिक रूप से मानवीय दुर्गुणों की गहराई के समानांतर बताया गया है जो 2012 में दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार के दौरान भी देखी गई थी। यह लघुकथा सिराजुद्दीन के दृष्टिकोण से बताई गई है, जिसकी बेटी सकीना उस समय लापता हो जाती है। वे जिस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, उस पर दंगाइयों ने हमला कर दिया था। सिराजुद्दीन पाकिस्तान में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपनी बेटी की तलाश के लिए एक खोज दल बनाने के लिए कहता है। तब यह पता चलता है कि उसे खोजने के बाद, पुरुष खुद उसका बलात्कार करते हैं और उसे शरणार्थी शिविर के पास मरने के लिए छोड़ देते हैं, जिसमें सिराजुद्दीन रह रहा है। अंतिम दृश्य जिसमें सकीना हस्पताल में बेहोश पड़ी है, अपनी सलवार खोल रही है और फिर से बलात्कार होने की आशंका हो रही है | यह विशेष रूप से उन पीड़ितों के आघात को दर्शाता है जिनके अपराधी अक्सर उनके अपने समुदायों के ही पुरुष थे, जितना कि दूसरों के।

कलंदर संस्था पिछले 15 वर्षो से नाट्य कला जगत में सक्रिय रूप से काम कर रही है। पिछले एक साल से रेपर्टरी का भी संचालन कर रही है। यहाँ गुरु शिष्य परंपरा के तहत नाट्य कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी श्रखंला के तहत कलंदर में कार्यशाला-2 का आयोजन पिछले तीन माह से किया जा रहा है। इसी कार्यशाला के अंतर्गत प्रतिभागियों ने सआदत हसन मंटो की कहानियों पर आधारित ये प्रस्तुति मंटो के ज़हन से तैयार की है। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने अपनी कहानियां खुद चुनी और प्रशिक्षण के दौरान कथ्य को समझना और उसके अर्थों को परिभाषित करना और प्रक्कथन को समझने की प्रक्रिया में ही इन कहानियों का निर्माण किया।

ये सफ़र जो कथ्य को समझने से शुरू हुआ, धीरे-धीरे प्रस्तुति का रूप लेता गया । देखने योग्य बात ये भी है कि किस्से सुनाने की नाटकीय शैली के दौरान ही ये कलाकार कुछ ब्लॉक्स की सहायता से मंच सज्जा में अपनी कहानी के अनुसार परिवर्तन करते हुए नई कहानी के लिए मंच तैयार करते हैं। संगीत और ध्वनि प्रभावों के चयन से लेकर प्रस्तुती तक की प्रक्रिया में कलंदर के कलाकारों का ये प्रयास सराहनीय रहा।

प्रस्तुति नियंत्रक :- कैलाश चोपड़ा, वंशिका शर्मा 

मंच प्रबंधक :- कनिष्क शेखर शर्मा 

संगीत संयोजन :- मोहित पारीक, देव शर्मा

प्रकाश परिकल्पना :- राजीव मिश्रा 

कंटेंट क्रिएशन और मीडिया प्रमोशन :- वंशिका शर्मा, कनिष्क शेखर शर्मा  

मंच कलाकार :- राहुल नांबियार, कनिष्क शेखर शर्मा, कपिल मंघनानी , मोहित कृष्ण और वैभव  दीक्षित। 

मंच परे:- वैभव  दीक्षित, निशी अग्रवाल, विशाल कोडवानी

फोटो एंड वीडियो:- वैभव दीक्षित, दशरथ दान

मेंटर :- रुचि भार्गव नरूला

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments