बाबा अमरनाथ कावडिया संघ की बैठक हुई आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी         

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) बाबा अमरनाथ कावडिया संघ द्वारा 11 और 12 अगस्त 2024 को श्री मालेश्वरनाथ महादेव मंदिर महारकला से चौमूं ब्रह्मपुरी स्थित श्री जागेश्वरनाथ मंदिर तक आने वाली दशम कावड़ यात्रा की तैयारीयों को लेकर सुभाष सर्किल स्थित आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र में बैठक आयोजित हुई।


बैठक में कावड़ यात्रा के लिए कावड़ियों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया गया तथा मीटिंग में उपस्थित सभी महिला पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग स्थल पर ही 540 कावड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इस वर्ष की दशम कावड़ यात्रा में 2100 कावड़ियों के लक्ष्य पर विचार प्रस्तुत किए गए और कावड़ यात्रा में होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। 

11 अगस्त को ग्राम महारकला स्थित श्री मालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक गुलाब नाथ महाराज द्वारा भजन गंगा प्रस्तुत की जाएगी। कावड़िया संघ की महिला प्रमुख सीमा पालावत ने बताया कि इस वर्ष 551 से भी अधिक महिलाएं कावड़ लेकर आएगी। 

बाबा अमरनाथ कावडिया संघ अध्यक्ष रमेश देवन्दा ने बताया कि इस वर्ष कावड़ यात्रा में बाबा अमरनाथ कावडिया संघ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्काउट गाइड के 200 वालेंटियर्स, चौमूं क्षेत्र के विभिन्न जिम के 50 से अधिक वालेंटियर्स तथा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पूर्ण अनुशासन, श्रद्धा और आस्था के साथ कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। 
बैठक में कावडिया संघ महामंत्री सिद्धांत जैन, उपाध्यक्ष पूनम शर्मा, पिंटू अग्रवाल, मंत्री अशोक पारीक, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, महारकला सरपंच मीनू सैनी, अनीता कुमावत, कांता गुप्ता, नीलम छीपा, सुमन यादव, किरण दादरवाल, प्रीति खंडेलवाल, रेखा प्रजापत, प्रेमलता गुर्जर, ममता शर्मा, शकुंतला तांबी, सविता अग्रवाल, मोनिका शर्मा, रश्मि सैनी, अनीता कुमावत, ज्योति शर्मा, सोनू शर्मा, संदीप शर्मा, राजेन्द्र गुलिया, कैलाश बच्छेरा, मनीष टेलर, पूरण सैनी, अशोक कुमावत, रवि कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, सीए ताराचंद कुमावत, रामरतन शर्मा, केदार छिपा, अविनाश सैनी, आशीष तांबी, डॉ. रमेश देवंदा, रवि सैनी, सूर्यप्रकाश शर्मा, जितेंद्र कुमावत, कमलेश सैनी, श्याम विजय शर्मा, जितेंद्र सैनी, विजय पारीक, प्रमोद गोयल, अटल मेठी, कुमार गौरव सैनी आदि उपस्थित रहे ।

पोस्टर का किया विमोचन :-

बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं द्वारा श्री जागेश्वरनाथ मंदिर ब्रह्मपुरी में दर्शन किए गए तथा पुजारी अशोक शर्मा, उमेश शर्मा एवं सीपी शर्मा हवेली वाले, बनवारी लाल भातरा, कमल भातरा, दिनेश टेलर, श्याम भातरा, संदीप भातरा, सुनील भातरा, आदित्य भातरा, अरुण शर्मा आदि के सानिध्य में पोस्टर विमोचन करवाया गया ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments