राधा स्वामी सत्संग सहजो चौमूं के तत्वाधान में सत्संग का हुआ भव्य आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राधा स्वामी सत्संग सहजो चौमूं डेरा बाबा मेघादास तपोभूमि के तत्वाधान में भसावा भट्टावाली में सत्संग का आयोजन किया गया | जिसमें परम संत सेवा दास महाराज ने प्रवचनो में बताया कि बड़े भाग मानुष तन पावा, कोटी जन्म जब भटका खाया। इस संसार में सभी जीवो को अपने कर्मों के अनुसार जन्म मिला है जिसमें जिसमें मानव जन्म सर्वश्रेष्ठ बताया गया है | इस संसार में इसके अलावा बाकी सब भोग जोनियो है जिसे जीव मृत्यु पर्यंत भोगता है और अपने प्रारब्ध के कर्मों को बढ़ावा देता है, इन चारों जोनियों में सभी जीव खाना पीना और अपनी वंश वृद्धि करना शामिल है |

समय-समय के अनुसार इसके साथ जो भी खट्टे-मीठे अनुभव होते हैं इसकी याददास्त रूपी ब्लैक बॉक्स में दर्ज होते जाते हैं और जब कोई भी मामला होता है तो वह तुरंत उसको प्रमुखता से रखता है जिस प्रकार मोबाइल में हम किसी भी प्रकार की फाइल या याददाश्त उसमें डालते हैं तो वह तुरंत ही उसमें फीड हो जाती है और जब आवश्यकता होती है तो वह तुरंत हमें उससे अवगत करा देता है मलिक ने सभी भोग जोनिओ में इस चोले में जीव को पांच तत्वों की पुरी क्षमता से सरोबार किया है जो की इसमें एक विशेष परमात्मा की तरफ से एक दया बक्शी है | जिससे हम इस संसार में मनचाहा कार्य कर सकते हैं | यह दया हमें विवेक रूपी ताकत के रूप में दी गई है | जिससे हम इस मोह रूपी संसार में रहते हुए परमात्मा का भी हम भजन सिमरन ध्यान कर सकते हैं, जो वक्त गुरु के शरण में जाकर सत्संग द्वारा यह रास्ता खुलता है, इसके माध्यम से  जैसे-जैसे हमारे मन की शुद्धि होती है |

हमें गुरु द्वारा नाम दान की बख्शीश होती है जो हमें राधा स्वामी दयाल देश के मुख्य दरवाजों को खोलने की चाबी हमें सौंपते हैं | यह सब भजन सुमिरन ध्यान अभ्यास के द्वारा आगे के रास्ते हमारे खुलते जाते हैं जिससे इस जीव में व्याप्त काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार रूपी जो विकार शरीर में मौजूद थे उन में बदलाव आता है और वह सत्संग के माध्यम से जब गुरु की शरण ली जाती है तो धीरे-धीरे यह सब शील, क्षमा, संतोष, दया और प्रेम में परिवर्तित हो जाते हैं जिससे हमारे लौकिक संसार में धीरे-धीरे बहुत बदलाव आते हैं और यह जीव बिल्कुल  शुद्धता की तरफ बढ़ता जाता है | इसमें लेस मात्रा भी कोई विकार अपना स्थान छोड़कर सत्संग के प्रभाव के जो गुण है उनमें छिप जाता है | एक जन्म गुरु भक्ति कर जन्म दूसरे नाम, जन्म तीसरो मुक्ति पद चौथे में निज धाम। 

इस जीव के इस जीव के इस जीव के प्रारब्ध के कर्मों का जो कोश बढ़ता जाता है जिसका उदाहरण हम वर्तमान में वर्तमान में विज्ञान की खोज जो एटीएम मशीन है जिसमें हमारे खाते में यदि पैसा है तो वह हमें वापस देता है और जिसके खाते में यदि पैसा नहीं है तो उसको कुछ भी नहीं देता, मना कर देता है इसी प्रकार परमात्मा हमें अपने द्वारा किए गए कर्मों का वापसी भुगतान करता है अच्छे किए हैं तो अच्छा परिणाम देता है | अच्छी कर्म किए हैं तो अच्छे परिणाम देता है और गलत किए हैं तो गलत परिणाम हमें प्राप्त होते हैं | जिस प्रकार एक मजदूर दिन भर में मजदूरी करता है तो शाम को उसे उसका पारिश्रमिक मिलता है और यदि वही मजदूर केवल बैठकर आ जाता है तो शाम को उसे मजदूरी के रूप में शून्य मिलता है इसलिए समय रहते हुए परमात्मा से जुडो और इस जीवन का भरपूर आनंद उठाओ जिसके लिए हमें मिला है | जिससे लोक और परलोक दोनों को प्रकाशमान बनाओ। इस क्षेत्र में सत्संग रूपी प्रकाश का दीपक काफी समय से अनवरत जारी है | सत्संग में हजारों की संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी की। यह जानकारी राधा स्वामी कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी दी।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069








Post a Comment

0 Comments