थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का हुआ भव्य आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

जयपुर (संस्कार सृजन) बेबी वैष्णवी के जन्मदिन के अवसर पर एवम् आर्च प्रमोशन एंड सर्विसेज की 26वीं वर्षगांठ पर थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन जे के लॉन अस्पताल में आयोजित किया गया | एंकर प्रीती सक्सैना ने बताया कि वैष्णवी के जन्मदिन पर हम थैलेसीमिया के बच्चों के हितार्थ रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। 

इस दौरान अजय अग्रवाल एवम् विनय पाराशर ने बताया कि इस कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व सांसद राम चरण बोहरा, सिविल लाइन विधायक डॉ गोपाल शर्मा, चौमूं विधायक डॉ शिखा मील बराला, आर ए एस पंकज ओझा, साँवला राम देशवासी प्रदेश मंत्री भाजपा, सचिन भाग प्रचारक  ने रक्तदाताओ का उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर विनय पाराशर, दीपक तांबी, गोपाल सेन, अजय शर्मा, मेहमूद अहमद, रोहित सक्सेना, डॉ लेनिन भट्ट,अंकित विजयवर्गीय, रोबिन जैन, शंभू कुमावत, कोमल चौहान, एंकर मनु, एंकर गौरव, अमित कुमार, मोहित चौधरी, नानूराम जाट, अंकित कुमार, राहुल कुमार सेन, फिरोज मंसूरी, हंसराज चौधरी, मुकुल सैनी, दीपक सैनी, मुकेश कुमार बाजोरिया, ज्ञान प्रकाश, कृष्ण कुमार सैनी, भंवर लाल सैनी, मनीष गिनेरीवाल, मधुसूदन सारडा, शंभू कुमावत, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार कुमावत, हेमंत चौधरी, रोशन शर्मा, प्रकाश मीणा, प्रहलाद मीणा, जालु गुर्जर, ममता पंचोली, रेनू बेरवा निलेश, विजय, राहुल देव जोशी, जय थपलियाल, तुषार मेहरा, सुवित कौशिक, अमित कौशिक, गोपाल सेन, शालू शर्मा, सुमित यादव, गोपाल शर्मा, सतीश कुमार, सीता देवी, आरके अग्रवाल, मोहम्मद अहमद, डॉ रेखा वशिष्ठ, श्याम बंसल, संदीप मीणा, सोहन सैनी, हरिंदर सिंह, सीताराम, दीपक, मनोज, दिनेश शर्मा, देवेश शर्मा एवम् अन्य रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में जे के लोन अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर कैलाश मीणा, डॉक्टर कृष्ण कुमार यादव, डॉक्टर हरी डॉ एसपी भारद्वाज, डॉ सुनीता बुंदस,  डॉ महावीर सैनी, डॉ लोकेश, डॉ अशोक सोलंकी, सुधीर जैन गोधा, समाजसेवी पवन गोयल, बी एस रावत, मधुसुदन दादिच रह गए अथिति जगदीश सोमानी, अरुण अग्रवाल, सुरेश सैनी, राजेश गंगवाल, कमल बड़जात्या, संजय अग्रवाल, गब्बर कटारा, रमेश गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, शंकर सिंह, राजेश वर्मा, मनीष गिनेरीवाल, मधुसूदन सारडा, अजय डोगरा, दिनेश अग्रवाल, मोहित सक्सेना, नरेश भाटिया, साबिर खान महेश बब्बर, महेश बब्बर, नितेश कुमार, कन्नू मेहता, अपर्णा बाजपेई, हिम्मत सिंह, भूपेन्द्र सिंह एवं अन्य गणमान उपस्थित रहे।

सहयोगियों के रूप में वैष्णवी क्रिएशन, आर्च फाउंडेशन, सफारी ग्रुप, एसजीएम आउटडोर, एसकेजे ज्वैलर्स, स्पार्क स्टॉप, विकल्प एडवरटाइजिंग, मोशनब्रेंन, नेचरिगो, जस्ट हेल्थ एंड वैलनेस, बब्बर हैंडीक्राफ्ट्स, बब्बर ब्यूटी पैलेस, मिलांज, सिटी वाइब्स, इंडो एडवरटाइजिंग, पिंक वोमेनिया, ट्रांस इवेंट्स, रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन, लायंस क्लब जयपुर डायमंड, मारवाल स्टूडियो, मेघराज ज्वेलर्स रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments