यूथ फेडरेशन एवं फोर्टिस हॉस्पिटल ने वीमेंस डे पर महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

फुलेरा / जयपुर (संस्कार सृजन) यूथ फेडरेशन और फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर वीमेंस एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया | जिसमें खेल, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य व उत्कृष्ट कार्य आदि अनेक क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाओं की उपलब्धियों पर सम्मान देने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलक गीताई, पदमश्री गुलाबो सपेरा, द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद सैनी, कॉमन वेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट शूटर महावीर सिंह शेखावत, सिल्वर मेडलिस्ट कॉमन वेल्थ गेम्स चैम्पयनशिप एवं यूथ फेडरेशन की स्पोर्ट्स सेल की नेशनल कोर्डिनेटर हेमलता जांगिड़, फोर्टिस हॉस्पिटलके जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल, डायरेक्टर मेडिकल ऑपरेशन्स डॉ.मालाऐरन एवं यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़, यूथ फेडरेशन  प्रदेश अध्यक्षा एडवोकेट नेहा दीक्षित, सृजना, वीना नागपाल, प्रतिमा पटनायक, अंजू कंवर, तेज कंवर राठौड़, मिनाक्षी राठौड़, प्रतिमा भारद्वाज, अर्चना राजावत, डॉ प्रेरणा चंपावत अन्य विशेष मेहमानों के साथ दिया। पुरस्कार पाने में शहर की अन्य गणमान्य महिलाएं शामिल थीं। फायर लेडी भावना शर्मा ने अपने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध किया |

इस मौके पर मुख्य अतिथि पदम तिलक गिताई कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर यहाँ आकर गौरवान्वित हूँ। मुझे खुशी है कि मैं यूथ फेडरेशन एवं फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ जुड़कर अपने समाज की महिला सुपर अचीवर्स को सम्मानित कर पाया। 

वहीं मुख्य वक्ता गुलाबों सपेरा ने कहा, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं फोर्टिस हॉस्पिटल और यूथ फेडरेशन की इस पहल की सराहना करती हूं इन्होंने गौरवान्वित करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं।

’’जबकि यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, ‘‘युथ फेडरेशन एवं फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के साथ वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड का यह तीसरा वर्ष है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं। महिलाएं हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं और हम सभी को उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए।’’मंच संचालन रीत चौधरी ने किया | इस मोके पर नीरव बंसल, ज़ोनल डायरेक्टर, ने कहा ‘‘हमारे समाज की महिलाएं न केवल हैल्थकेयर, बल्कि हर क्षेत्र में ऊँचाईयाँ छू रही है |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments