जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) मोरीजा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्त्वावधान में मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. कविता गौतम ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में बताते हुए स्वयं- सेविकाओं से नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भगवान सहाय शर्मा ने महाभारत,नीतिशतक एवं जयद्रथ वध महाकाव्य के उद्धरण देते हुए समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को मानव-समाज एवं राष्ट्र की समुन्नति में सबसे बड़ा बाधक तत्त्व बताते हुए उपस्थित स्वयं-सेविकाओं से नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निर्वहन की अपील की।
मंच संचालन इकाई द्वितीय के प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी अनिता कुमावत, राजेश्वरी देवी राठौड़, शाहीना परवीन आदि संकाय सदस्य और स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रही।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-