जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
पुष्कर (संस्कार सृजन) ठि.तिलौरा पुष्कर से ठाकुर सुमेर सिंह राठौड़ के सुपौत्र व हाथी सिंह राठौड़ के पुत्र बन्ना योगेंद्र सिंह राठौड़ का विवाह बुर्जा की ढाणी मंदरूपुरा निवासी माल सिंह शेखावत की पुत्री तेजस्विनी कंवर से तय हुआ था जिसमें टीके कि रस्म में माल सिंह शेखावत द्वारा दिए गए एक लाख ग्यारह हजार रुपए दूल्हे के दादोसा सुमेर सिंह राठौड ने दहेज विरोधी संघ की प्रेरणा व समाज सुधार की पहल करते हुए वापस लौटाए।
शादी समारोह में दहेज विरोधी संघ चौमूं तहसील व श्री राजपूत सभा चौमूं अध्यक्ष रविंद्र सिंह ईटावा ने समाज बंधुओ के समक्ष राठौड़ परिवार की इस शानदार पहल के लिए सराहना की और शुभकामनाएं प्रेषित की और वहां उपस्थित समाज बंधुओं से दहेज विरोधी संघ की विचारधारा से जुड़ने की अपील की।
गौरतलब है शादी तय होने के समय वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष से किसी भी प्रकार की दहेज और टीके की मांग नहीं की थी। यह शादी समारोह पूर्ण रूप से दिखावा मुक्त रहा। दहेज विरोधी संघ ने राठौड परिवार ठि. तिलोरा पुष्कर का हार्दिक आभार प्रकट किया है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-