जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
लखनऊ (संस्कार सृजन) फिल्म लेखक व निर्देशक अमित श्रॉफ की फिल्म पिता का फर्स्ट लुक जारी किया गया। जो बेहद ही भावुक करने वाला हैं। फर्स्ट लुक में एक पिता अपनी बेटी को गले लगाए हुए हैं। जो एक भाव को दर्शा रहा हैं। फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं।
फिल्म की कहानी पारिवारिक हैं,जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ संदेश देने का काम करेगी। अमित श्रॉफ ने बताया कि फिल्म पूर्णतः बनकर तैयार हैं। संभावना हैं कि अप्रैल में फिल्म में प्रदर्शित की जायेगी। प्रमुख कलाकार विशाल सिंह,प्रियांशु सिंह,धुबरा कोइराला,अमित श्रॉफ,माही खान,इंद्रसेन यादव आदि हैं ।
मां कामाख्या फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के लेखक व निर्देशक अमित श्रॉफ,निर्माता गणेश प्रसाद,पटकथा व संवाद लेखक शमशेर सेन,संगीतकार सावन कुमार,गीतकार अजीत मंडल,क्रिएटिव डायरेक्टर रमेश बोगती,मेक अप आर्टिस्ट अजय सिंह,नृत्य निर्देशक सुरेश पांडेय,एक्शन डायरेक्टर आरके श्री,कैमरमैन दिव्या राज सुबेदी,प्रोडक्शन धर्मे मनोज,एसोसिएट डायरेक्टर सुनील पांडेय,असिस्टेंट डायरेक्टर मनोरंजन मिश्रा हैं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-