जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) स्त्री वर्ग हमारे देश की आधी आबादी का हिस्सा है और एक स्वस्थ्य स्त्री से ही स्वस्थ्य परिवार, स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण संभव है।
सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य को लेकर चलाए गई योजनाओं में से एक "उड़ान योजना " भी सराहनीय पहल है जिसके अंतर्गत महिलाओं को होने वाली शारीरिक और मानसिक मासिक समस्या को दूर करने हेतु सरकार द्वारा हर माह विद्यालय जाने वाली बालिकाओं को विद्यालय के माध्यम से तथा अन्य विद्यालय से वंचित किशोरी बालिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से नियमित सेनेटरी पेड का वितरण किया जाता है, ताकि महिलाओं में होने वाली प्रजनन अंगों से संबंधित समस्याओ और रोगों को कम करने में सहायक सिद्ध हो और हो भी रही है।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बीकानेर कमला नायक ने कहा कि विनम्र आग्रह है कि बालिकाओं को सप्लाई में दिए जाने वाले पैड की गुणवता में सुधार की अवश्यकता है, क्योंकि जो पेड बालिकाओं को दिए जा रहे हैं वो उनकी अपेक्षा अनुरूप निर्मित नही किए जा रहे हैं।
सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य से जुड़ी सराहनीय पहल को एक आर्दश रूप देने हेतु उनकी गुणवत्ता में सुधार अपरिहार्य है। क्योंकि उन्हे उपयोग में लाने वाली स्त्रियां भी हमारे ही घर परिवार और समाज का ही हिस्सा है और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेरा निवेदन है सभी उन सभी पेड निर्माण करने वाली पेड कंपनियों से जिनकी पेड सप्लाई सरकारी, अर्द्ध सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में होती है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-