जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के जयपुर रोड स्थित जय विलास गार्डन में 30 में 31 मार्च को गुरू प्रेरणा सत्संग मंडल चौमूं द्वारा 23वें वार्षिक महोत्सव पर संगीतमय रामचरित मानस के पाठों का आयोजन किया जाएगा।
समिति के विनेश डंगायच ने बताया कि गुरु प्रेरणा सत्संग मंडल द्वारा 30 व 31 मार्च को सवेरे 9:15 बजे से संगीतमय रामचरित मानस के 251 आसनों पर पाठों का वाचन किया जाएगा तथा इससे पूर्व 29 मार्च को शहर के वीर हनुमान मंदिर धोली मंडी से शहर के सुभाष सर्किल, नया बाजार, चौपड़, लक्ष्मीनाथ चौक, बावड़ी गेट, बस स्टैंड होते हुए थाना मोड़ से जय विलास गार्डन तक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करने में जुटे हुए है। मनोज जांगिड़, आलोक जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं तथा उनको कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां दे रहे हैं ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-