जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आज कला मंज़र संस्था व सुबोध पी.जी.(ऑटोनोमस) कॉलेज,रामबाग सर्किल के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस के उपलक्ष में अपराजिता टॉक शॉ का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था महिला आंदोलन की प्रणेता महिलाएं। विभिन्न क्षेत्रों की वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता महिलाओं के साथ ही कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी टॉक शॉ में बढ़ चढ़ के भाग लिया और प्रश्न किये।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के.बी. शर्मा ने कहा कि इस तरीके के आयोजन आज के समय की मांग है और इस तरीके की आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि इन्हीं आयोजनों के माध्यम से समाज में एक चेतना का विकास होता है और समानता की भावना का भी विकास होता है। प्रोफेसर के.बी.शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए संस्था की गौरवमयी यात्रा साझा की।
टॉक शॉ की मॉडरेटर डॉ. अलका राव रही | वरिष्ठ वक्ताओं में डॉ. रेणुका पामेचा, ममता जेटली, डॉ. लाड कुमारी, सुमित्रा चौपड़ा व निशात हुसैन रहे | युवा वक्ताओं में ईशा शर्मा, नूर शेखावत (ट्रांसजेंडर), पूनम, पुष्पा सैनी और किरण कंवर शामिल रहे ।
इस टॉक शॉ में उन महिलाओं को विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र विशेष में सुधारों की शुरुआत की और कड़ा संघर्ष करके समाज मे अपनी विशेष पहचान बनाई है | जिनका जीवन संघर्ष समाज के लिए आदर्श है और सभी को मार्गदर्शन और सम्बल प्रदान करता है।
टॉक शॉ की वरिष्ठ महिला वक्ताओं ने 1970 के दशक से अपने आन्दोलन की शुरुआत करी जिसकी अभी तक की यात्रा से रूबरू करवाया और युवा वक्ताओं ने नये परिवेश की नई चुनोतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-