शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कार और संस्कृति से प्रेरित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें -- उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्षमनगढ (संस्कार सृजन) उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालासी के विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा अनामिका कंवर के सवाल पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का सबसे ज्यादा महत्व है लेकिन हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देते हुए अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। 

उन्होंने समय प्रबंधन से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर आप टाइम टेबल बनाकर कार्य करेंगे तो समय प्रबंधन की विद्या को अपने आप सिख जायेंगे। उन्होंने विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र गोविंद शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संस्कार और संस्कृति से प्रेरित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करनी चाहिए। 

इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारकर उनकों आगे बढ़ाने का कार्य करें ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत का सपना पूरा हो सके। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्षा-कक्षों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रधानाध्यापक अरविन्द भास्कर से प्राप्त की।  

उपमुख्यमंत्री बैरवा ने लालसी गांव के प्रगतिशील किसान भंवरलाल के कृषि फार्म पर पहुंच कर उनके द्वारा कृषि की आधुनिक तकनीकों द्वारा तैयार की जा रही फसलों और सब्जियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किसान भंवरलाल के खेत में सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत बने फार्म पॉन्ड और बकरी फार्म का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

उपमुख्यमंत्री बैरवा ने लालासी गांव में ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अच्छी सोच के साथ पिछड़े समाजों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। 

उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के उत्थान में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा अपनी समस्याओं से उपमुख्यमंत्री को अवगत करवाया जिनके समाधान के लिए उपमुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया |

उप मुख्यमंत्री बैरवा ने गांव लालासी में ही स्थित शिव मंदिर, गोगाजी एवं श्री हरिराम बाबा मंदिर में दर्शन कर देश-प्रदेश की समृद्धि की कामना की। उन्होंने बऊ गांव स्थित बऊ धाम जाकर संतों का आशीर्वाद लिया तथा धाम स्थित गौशाला का भ्रमण किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लक्ष्य अंत्योदय,पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय' के भाव के साथ गांव चलों अभियान कार्यक्रम के तहत उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार का दिन  ग्राम पंचायत लालासी में बिताया। उप मुख्यमंत्री बैरवा ने गांव चलो अभियान के दूसरे दिन लालसी गांव में ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज से संवाद किया तथा लालसी गांव स्थित शिव मंदिर गोगाजी मंदिर श्री हरिराम बाबा मंदिर में दर्शन कर बऊ गांव स्थित बऊ धाम में संतों का आशीर्वाद लिया।

उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि साधु-संतों का सानिध्य पाकर मैं सदैव ही ऊर्जा और उत्साह से भर जाता हूँ। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि आज बऊ धाम में नवानाथ महाराज, भोला नाथ महाराज, रतिनाथ महाराज, संत श्री ओम नाथ महाराज व गोशाला में पूज्य गौ—माताओं के पावन दर्शन कर जगत कल्याण व लोकमंगल के लिए प्रार्थना की। 

उपमुख्यमंत्री बैरवा ने लालसी गांव के प्रगतिशील किसान भंवरलाल के घर पहुंच कर उनके द्वारा कृषि की आधुनिक तकनीकों द्वारा पैदा की जा रही फसलों और सब्जियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किसान भवनलाल के खेत में सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत बने फार्म पॉन्ड और बकरी फार्म का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने अनुसूचित जाति, जनजाति की चिराणियां बस्ती में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के दो व्यक्तियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सुधीर महरिया स्मृति संस्थान की ओर से नि:शुल्क सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। 

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मोदी, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जोशी, सीकर व्यापार संघ अध्यक्ष महावीर चौधरी, नवरंग चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अमृत ख्यालिया, पंचायत समिति सदस्य राजेश खाखल, सरपंच सुचित्रा गढ़वाल, लक्ष्मणगढ़ एसडीएम राजेश मीणा, डीएफओ विरेन्द्र कृष्णियां, आरटीओ जगदीश अमरावत, डीटीओ ताराचंद बंजारा, सहायक निदेशक सांख्यिकी डॉ. अनिल शर्मा सहित जिला स्तरीय, सीडीईओ विनोद जानू, डीईओ शीशराम कुल्हरी सहित ब्लॉक स्तरीयअधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069    


Post a Comment

0 Comments