जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
असम (संस्कार सृजन) राघब चंद्र नाथ ने आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट के लिए 2 हफ्ते का सचेतनता शिविर शुरू किया है जो कि 27 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा। राघब चंद्र नाथ इन 2 हफ्ते में विभिन्न स्थानों पर जाकर सचेतनता कार्यक्रम चलाएंगे ।
असम के हैलाकंदी जिले के आशा दीप सीएलएफ पर राघब चंद्र नाथ ने आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट के उपर सचेतनता शिविर किया । शिविर में आशा दीप सीएलएफ के अध्यक्षा - सम्पादीका एवं सदस्याएं उपस्थित रहे । राघब चंद्र नाथ ने कहा हैं कि आज के शिविर से दस हजार से भी ज्यादा लोगों को आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट के बारें में पता चलेगा |
आशा दीप सीएलएफ के अध्यक्षा मिटु दास ने बताया कि आशा दीप सीएलएफ के अन्तर्गत 15 से अधिक ग्रामीण संगठन है एवं लगभग 2000 से ज्यादा सदस्याएं है तथा आशा दीप सीएलएफ के सम्पादीका संध्या रानी नाथ ने बताया कि सीएलएफ के अन्तर्गत आने वाली 2000 से अधिक सदस्याओं को आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट के बारे में बताएंगे तथा सभी से अपडेट कराएंगे एवं परिवार के सदस्यों से भी कराएंगे तथा और लोगों को जागरूक करेंगे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-