जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
सीकर / जयपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड एवं सैनी समाज सीकर की ओर से झुंझुनूं जाते समय मंगलम इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल सीकर पर भव्य स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए बिग्रेड के संभाग प्रभारी नरेश मिटावा व जिला अध्यक्ष सुनील घोराणा ने बताया की मंगलम ग्रुप पर फुले ब्रिगेड एवम सैनी समाज के सदस्यो ने मंत्री का माल्यार्पण एवम साफा पहनाकर स्वागत किया जबकि संगीता सैनी ने तिलकर्चन किया।
जिला प्रभारी एवम मंगलम ग्रुप निदेशक रमेश पंवार ने बताया की मंत्री गहलोत ने इस अवसर पर 10 मार्च को सावित्री बाई पास की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड द्वारा आयोजित किए जा रहे विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, मातृ शक्ति वंदन समारोह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के कार्यक्रम का बैनर विमोचन किया तथा आयोजित समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के समाज बंधुओ के आग्रह को भी स्वीकार किया एवम कार्यक्रम के सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर फुले ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, कोषाध्यक्ष विनोद नटखट, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, मंगलम ग्रुप चेयरमैन मंगलचंद पंवार, श्यामलाल, राधाकिशनपुरा सरपंच रामलाल, सैनी समाज संस्था सरक्षक भंवरलाल गार्ड, रामनिवास,संगठन मंत्री सुशील रेटा, शहर अध्यक्ष गगन कटारिया, प्रभु दयाल छापोली, गोपाल,किशोर पंच, पूर्व सभापति प्रतिनिधि गणपत लाल सैनी, हितेश, महिला विंग शहर अध्यक्ष नीलम सैनी, पूर्व शहर अध्यक्ष सुरेश, पार्षद सुरेश सैनी, जितेंद्र, शशिकांत आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट - बाबू लाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-