सामाजिक शैक्षिक वार्तालाप व नववर्ष स्नेह मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड़ बी-2, गुलाब विहार कॉलोनी में स्थित बलाई समाज सभा-भवन में बलाई विकास समिति, जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के तत्वावधान में माता सावित्री बाई फूले जयंती पर सामाजिक शैक्षिक वार्तालाप एवं नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। समारोह की शुरूआत माता सावित्री बाई फूले, डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फूले के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया |

समारोह के मुख्य अतिथि आरएएस सुरेश कुमार बुनकर ने संविधान के कई अनुच्छेदों को विस्तार से बताया एवं शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर पहुंचने की बात कही तथा कार्यक्रमों में मंच न लगाकर समाज के लोग एक ही जाजम पर बैठे, तब ही समाज का विकास संभव है। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक सुखाराम डूंडलोदिया ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक चिंतन एवं परिवर्तन की चिंगारी परिवर्तन होती है जो सामाजिक विकास को जन्म देती है।

विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत आएएस हरफूल बुनकर ने कहा कि समाज के लोग एक-दूसरे की टांग खिचाई का काम न करके एकजुट होकर काम करे जिससे समाज का विकास हो। विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य दुर्गा वर्मा ने कहा कि समाज के लोग नशा मुक्त होकर उन पैसों को बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें। विशिष्ठ अतिथि मानव जन जागृति संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला, प्राचार्य डॉ. कैलाशचंद्र मोरदिया, रामदेवरा सेवा समिति के अध्यक्ष भंवरलाल सरावत, समिति के पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पंवार, बद्रीनारायण कांदेला, मीना वर्मा, मंजू वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व आए हुए सभी अतिथियों का समिति के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया, महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, उपाध्यक्ष प्रहलाद राय जाटावत, एडवोकेट रोशन लाल वर्मा, रामावतार बॉयला, उप महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया, उप कोषाध्यक्ष गोपाल चंद सोगण, सचिन गोपाल लाल तंवर, रामकरण गोठवाल, संगठन सचिव नाथूलाल बराला, कार्यकारिणी सदस्य नरेश कुमार रोजड़ा, फूलचंद सिंघल, गोपाल देवठिया आदि पदाधिकारियों ने साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं का भी माला व पंचशील का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। मंच संचालन शंकरलाल मुहाणिया एवं कमलेश केकाकियां ने किया।

इस दौरान सेवानिवृत सीएओं नंदलाल सोरेला, सेवानिवृत्त बीईईओं सत्यनारायण बुनकर, प्रधानाचार्य पप्पू लाल राठी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सीताराम बुनकर, राजेंद्र प्रसाद काला, बसपा नेता रामगोपाल छापोला, राजपाल सिंह नारनोलिया, सेडूराम कालोया, मानव जन जागृति संस्था के प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश जिंदल, सरपंच मनोहर सरावता, पूर्व सरपंच एडवोकेट कैलाशचंद गोरासरा, नरसाराम गोरा, साहित्यकार गोपाल लाल बुनकर, नंदकिशोर देवठिया, गजानंद परिहार, रामनारायण सरावता, नरेन्द्र तंवर, मिलापचंद नरनोलिया, नंदकिशोर मोरदिया, हेमराज हरसोलिया, बंशीधर चाहिल, पवन बौद्ध, रिछपाल दायमा, गोपाल लाल डोई, हेमराज गोठवाल, महेन्द्र बॉयला, घनश्याम कांदेला, उमराव परिहार सहित सैकडों समाजबंधु मौजूद रहे | 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments