जल क्रांति की जन हुंकार सभा में उमड़ा जन सैलाब, भाजपा नेता डॉ. श्रवण बराला के नेतृत्व में आयोजित हुई जन हुंकार सभा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कस्बे में शहीद ए आजम भगत सिंह जयंती पर डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में भगतसिंह सर्किल पर भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए जल क्रान्ति का आगाज करते हुए जन हुंकार सभा स्थल पर पहुंचे। चौमूं विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी और नगर वार्ड तक बीसलपुर का शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने और नदी से नदी जोड़ो योजना के तहत हर घर खेत को सिंचाई का पानी पहुंचाने को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता और स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में पानी के लिए जन हुंकार सभा का ऐतिहासिक आयोजन चौमूं बस स्टैंड पर लगे विशाल डेम में किया गया। 

इस अवसर पर चौमूं विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव और ढाणी ढाणी से हजारों की संख्या में आए जन समुदाय ने एक स्वर में पानी लाओ चौमूं बचाओ का उदघोष किया। संत सानिध्य में आयोजित हुई जन हुंकार महासभा में परम पूज्य संत प्रकाश दास महाराज ने बरस बरस म्हारा इंद्र राजा, बिणजारी मीठी मीठी बोल, समय को भरोसो कोनी, बम बम भोले भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। जन हुंकार में साध्वी योग श्रीनाथ जी, साध्वी ओम नाथ जी बगड़ धाम, साध्वी योग श्रीनाथजी भजन गायक संत प्रकाश दास, संत शरणदास, फलाहारी बाबा,बम बम महाराज समेत आसपास के आश्रमों के कई सारे संत महात्मा भी शामिल हुए। डॉ.श्रवण बराला की मुहिम को अपना आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में खास आकर्षण के रूप में भारत का  लंबू व्यक्ति जीतू मोर लंबू और सबसे छोटा व्यक्ति पोला मलिक ने भी डॉ. श्रवण बराला की पानी लाने की मुहिम को अपना समर्थन दिया और लोगों से अपील की डॉ. श्रवण बराला की इस मुहिम को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपनी बात रखी चौमूं विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी व्यवस्थाएं और इतनी बड़ी तादाद में जन समुदाय की भागीदारी पहली बार देखी गई।

जन हुंकार महासभा में 1500 फीट लंबा ज्ञापन भी प्रदर्शित किया गया। जिस पर एक लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए थे साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से ₹1 का सहयोग लेकर 100000 सिक्के प्रधानमंत्री को ज्ञापन के साथ में पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया गया। जन हुंकार महासभा के बाद सरकार को ज्ञापन देने के लिए पुलिस थाने में डॉ.श्रवण बराला के नेतृत्व में ज्ञापन की प्रति सौंपी गई। इस अवसर पर 151 गांव ढाणी और नगर वार्डो से महिलाएं खाली मटकीयां लेकर पहुंची और चौमूं में पानी लाने का आव्हान किया। 

जल क्रांति आगाज के अवसर पर डॉ.श्रवण बराला ने चौमूं विधानसभा क्षेत्र की युवाओं को न्याय और रोजगार देने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर उचित कारवाई करने दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने किसानों के कर्ज माफी और फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा देने की भी पुरजोर मांग रखी। जन हुंकार महासभा के सफल आयोजन पर एक जल क्रांति मिशाल भी जलाई गई जो चौमूं विधानसभा के गांव-गांव और ढाणी - ढाणी तक पहुंचेगी। सभी ने हाथ खड़े कर एक स्वर में डॉ. श्रवण बराला को चौमूं विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का संकल्प दोहराया। जल क्रांति के आगाज में पानी लाओ चौमूं बचाओ के नारो से पांडाल गुंजायमान हो गया।

इस दौरान पूर्व एडीएम के आर बुनकर, सरपंच संघ अध्यक्ष मदन सिंह टोडावता, फतेहसिंह पालावत, पूर्व अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा, अर्चना रोलानिया, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गुर्जर, कमला वाल्मिकी, पार्षद अनिता कुमावत,एडवोकेट रघुवीर सिंह राठौड़,सहित हजारों की संख्या में महिलाएं ,पुरुष और युवाओं ने जल क्रांति की जन हुंकार भरी।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments