शांतिकुंज हरिद्वार रवाना किया गेहूं का ट्रक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री प्रज्ञा पीठ संस्थान चौमूं की ओर से शांतिकुंज हरिद्वार के माता भगवती भोजनालय हेतु 17 टन गेहूं का ट्रक सभी भामाशाह द्वारा एवं गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने मिलकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर सभी का स्वस्तिवाचन के साथ मंगलाचरण किया गया। सभी को शांतिकुंज से आए आशीर्वाद के रूप में गायत्री परिवार का दुपट्टा पहनाकर सभी वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। 

मंच पर गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल का गायत्री प्रज्ञापीठ चौमूं के अध्यक्ष विनेश अग्रवाल ने अभिवादन किया। वही ट्रस्ट उपाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र सिंह बीजावत द्वारा प्रांतीय ट्रस्टी प्रशांत भारद्वाज का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रज्ञा पीठ के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने मिलकर शांतिकुंज हरिद्वार हेतु गेहूं का संकलन किया एवं प्रज्ञापीठ के द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

डॉ. प्रशांत भारद्वाज द्वारा बताया गया कि सतप्रयोजन के लिए दान कभी व्यर्थ नहीं जाता अपितु कई गुना फल मिलता। वही प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मुंबई महानगर में 1100 कुंडीय अश्वमेध गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा | जिसमें उन्होंने चौमूं गायत्री परिवार से जुड़े सभी सदस्यों को अपना योगदान देने हेतु आमंत्रण किया एवं प्रज्ञापीठ चौमूं की वर्तमान की प्रगति रिपोर्ट देखकर सभी ट्रस्टियों की प्रशंसा की । मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम के पश्चात शांतिकुंज हरिद्वार के लिए भगवा झंडी दिखाकर जयघोष के साथ नारे लगाते हुए गेहूं का ट्रक रवाना किया व शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि वेदप्रकाश सम्मान किया।  

इस दौरान सांवरमल अग्रवाल, गजेंद्र सिंह बीजावत, रामधन टाक, जगदीश प्रसाद शर्मा, रामबाबू सैन, पवन माहेश्वरी, शैतान यादव, वैद्य बंशीधर शर्मा, मदन विजयवर्गीय, महेंद्र विजयवर्गीय, डॉ अजीत सिंह शेखावत, दीनदयाल पारीक, शिव प्रसाद पालीवाल, हेमराज कुमावत, अमित गोठवाल, मालचंद गोठवाल, ममता दादरवाल, शालिग्राम अग्रवाल, थानाराम जाट, बसंत अग्रवाल, डॉक्टर जेपी सैनी, तेजस,कर्मण्य, राजेंद्र सैन, नाथूलाल जाट, रमेश राजपाल एवं परिव्राजक दयाराम राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments