रक्तकोष फाउंडेशन ने चलाया 150 से अधिक स्थानों पर हस्ताक्षर एवं शपथ अभियान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) रक्तकोष फाउंडेशन ने आज विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर जयपुर जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट में रक्तदान हस्ताक्षर एवं शपथ अभियान के तहत प्रकाश राजपुरोहित ने अपने समस्त स्टाफ के साथ रक्तदान की शपथ ली और शपथ व हस्ताक्षर अभियान में अपने हस्ताक्षर कर सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया । रक्तकोष फाउंडेशन परिवार की ओर से हम ताराचंद शर्मा (राष्ट्रीय महासचिव, रक्तकोष फाउंडेशन), नीतिशा शर्मा (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रक्तकोष फाउंडेशन), रोहित शर्मा (अध्यक्ष, रक्तकोष फाउंडेशन, जयपुर) ने स्मृति चिन्ह भेंट किया ।


रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि आज रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर टीम द्वारा पूरे जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों यथा जयपुर कलेक्ट्रेट,  सी-स्कीम, जयपुर हेरिटेज दोमोदर जी मंदिर, झालाना डूंगरी, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज सीतापुरा, बगरू, वाटिका, मानसरोवर, अचरोल, कानोता, चौमूं , गोविंदगढ़ आदि स्थानों पर रक्तदान जागरूकता प्रतिज्ञा एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया ।

इस हेतु राष्ट्रीय महासचिव एवं जयपुर संभाग प्रभारी रक्तकोष फाउंडेशन ताराचंद शर्मा ने समस्त टीम की बहुत बहुत सराहना की । नीतिशा शर्मा (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रक्तकोष फाउंडेशन) ने सभी आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन किया और सभी विद्यार्थियों, युवाओं और उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत किया । इस अभियान के अंतर्गत जयपुर टीम द्वारा 2500 से अधिक भावी रक्तदाताओं से सीधा संपर्क कर रक्तदान की मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया और उन्हें रक्तदान करने की शपथ दिला कर उन्हें हस्ताक्षर कर संकल्प दिलाया ।

आज 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर जयपुर जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने अपने समस्त स्टाफ के साथ रक्तदान की शपथ ली और शपथ व हस्ताक्षर अभियान में अपने हस्ताक्षर कर सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया । रक्तकोष फाउंडेशन परिवार की ओर से हम ताराचंद शर्मा (राष्ट्रीय महासचिव, रक्तकोष फाउंडेशन), नीतिशा शर्मा (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रक्तकोष फाउंडेशन), रोहित शर्मा (अध्यक्ष, रक्तकोष फाउंडेशन, जयपुर) ने स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

इस वर्ष 2023 में रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय स्तर 150 से अधिक स्थानों पर रक्तदान हेतु शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन 18 राज्यों यथा असम, सिक्किम, मेघालय, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में किया जा रहा है इसके साथ ही 15 से अधिक देशों में भी रक्तकोष फाउंडेशन के स्वयंसेवकों की टीम रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की मुहिम अंतर्गत कार्य कर रही है ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments