राजकीय विद्यालय सांदरसर में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले छात्रों का हुआ सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सांदरसर (संस्कार सृजन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांदरसर के दसवीं बोर्ड, आठवीं बोर्ड, पांचवीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें दसवीं बोर्ड परीक्षा के अरविंद उज्जैनिया 81.83%, सपना यादव 79.33 प्रतिशत, नरेंद्र सिंह 77 . 83%, अंकित यादव 77 . 67%, मुस्कान यादव 76.33%, प्रियंका पारीक 75%, हिमांशु यादव 74.17% , हर्ष यादव 74%, मोनिका यादव 72.50 %, युवराज सिंह 71% प्राप्त करने पर एसडीएमसी सदस्यों के द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया |

इसी प्रकार आठवीं बोर्ड परीक्षा में अतुल वर्मा, खुशवीर सिंह, नवदीप सिंह को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आने पर माला पहना कर स्वागत किया गया तथा पांचवीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर छात्र आर्यन को माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव ने विद्यार्थियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा विद्यार्थियों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतिमा शर्मा ने तिलक लगाकर माला पहनाकर विद्यार्थियों का सम्मान किया | 

इस अवसर पर एसडीएमसी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, करण सिंह शेखावत, प्रभु दयाल बुनकर, कालूराम यादव, भगवान सहाय यादव, नंदकिशोर पारीक, छोटूराम उज्जैनिया आदि अभिभावक मौजूद रहे तथा विद्यालय के व्याख्याता ओम कंवर पालावत, जितेंद्र कुमावत, शैतान मल यादव, रामकुमार यादव, प्रभु दयाल पारीक, योगेंद्र मीणा, राकेश मीणा, भंवर लाल, भागचंद सांखला आदि शिक्षक मौजूद रहे। मंच संचालन व्याख्याता कैलाश चंद्र कुमावत ने किया।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments