महंगाई राहत कैंप में पत्नी दिलवाने की मांग! तहसीलदार को लिखा पत्र

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

दौसा / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान का एक प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति ने खुद के अकेला होने का हवाला देकर घरवाली उपलब्ध करवाने की मांग की है। 


मामला दौसा जिले की तहसील बहरावंडा का है। पत्र में आवेदक ने पत्नी कैसी होनी चाहिए और उसमें क्या गुण होने चाहिए। ये भी बताया है। इस मामले में प्रशासन की ओर से भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि पटवारी ने कल्लू महावर की तलाश भी पूरी कर दी है। पटवारी ने तहसीलदार बहरावंडा को पत्र लिखा है। लड़की की नाम चंपाकली है। युवती ने कल्लू महावर की घरवाली बनने की सहमति दी है। पत्नी दिलवाने की मांग औऱ उसके बाद लड़की ढूंढने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, संस्कार सृजन वायरल पत्रों की पुष्टि नहीं करता है। 

पत्नी की मांग का प्रार्थना पत्र - प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र के मुताबिक मामला 3 जून 2023 का तहसील बहरावण्डा, जिला दौसा का बताया जा रहा है। इसमें एक पटवारी के नाम पत्र लिखा गया है। कमल महावर नामक व्यक्ति, जो कि 40 साल का है और सिकराय उपखंड के गांव गांगदवाडी के शिविर में शामिल हुआ था। उसने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं।

ऐसी पत्नी चाहिए - पत्र में उसने आगे लिखा है कि वो घर पर कार्य करने में असमर्थ है। इ​सलिए घरेलू कार्य करने और उसकी सहायता के लिए पत्नी की आवश्यकता है। उसने लिखा है कि 'पत्नी पतली होनी चाहिए। गोरी होनी चाहिए, 30 से 40 साल के बीच की उम्र होनी चाहिए। सभी कार्य करने में अग्रणी होनी चाहिए। अत: श्रीमानजी से निवेदन है कि मेरे को अति प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध करवाने का कष्ट करें। मजेदार बात यह है कि सरकार अधिकारी-कर्मचारी इस आवेदक से भी दो कदम आगे निकल गए। बताया जा रहा है कि बहरावण्डा तहसीलदार ने हल्का पटवारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। पटवारी ने तहसीलदार को लिखे पत्र में एक टीम का गठन करने की मांग की है।  जिसमें ग्राम विकास सचिव, पटवारी और सरपंच को शामिल करने को कहा गया है। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments