Ganga Dussehra: 30 मई को मनाया जाएगा गंगा दशहरा का त्योहार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) हिंदू सनातन परंपरा में प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 30 मई, मंगलवार को मनाया जाएगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि मां गंगा का अवतरण इसी दिन धरती पर हुआ था। इस दिन श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं और सुख समृद्धि का वरदान पाते हैं। 

गंगा दशहरा के दिन ज्येष्ठ मास का दूसरा बड़ा मंगल भी है। ऐसे में इस शुभ अवसर पर मां गंगा और हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति को विशेष लाभ होगा। गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र और सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। हस्त नक्षत्र पूर्ण रात्रि तक और सिद्धि योग 08 बजकर 55 मिनट तक मान्य होगा। इस अद्भुत संयोग में पूजा करने से साधक को धन, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।आइए जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य से कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें आजमाकर आप जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य

आर्थिक तंगी होगी दूर

इस बार गंगा दशहरा पर श्रद्धालु मंदिर में जाकर शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें। इस चढ़ाए गए जल में से कुछ बूंदें अपने लोटे में बचाकर ले आएं और उसे पूरे घर में छिड़क दें। ऐसे करने से घर में समृद्धि आएगी और आर्थिक तंगी भी दूर होगी।

कर्ज से मिलेगी मुक्ति

अगर आपके उपर बहुत सारे कर्ज हैं तो गंगा दशहरा के दिन अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लेकर उसे एक नारियल पर लपेट दें। सूर्यास्त के समय इस नारियल को किसी बहते पानी या नदी में प्रवाहित कर दें और भगवान से अपना कर्ज खत्म करने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आप सभी कर्जों से मुक्ति पा जाएंगे।

नौकरी पाने के लिए

यदि आपकी नौकरी छूट गई है या उस पर खतरा मंडरा रहा है तो गंगा दशहरा पर एक मिट्टी का घड़ा लेकर उसमें थोड़ा सा गंगाजल और थोड़ी सी शक्कर डालें। अब इसे पानी से पूरा भर कर किसी जरूरतमंद या गरीब को दान कर दें। इससे आपकी नौकरी के मार्ग में आ रही सभी रुकावटें दूर हो जाएंगी।

गंगा स्नान करने से व्यक्ति को रोग, दोष और विपत्तियों से मुक्ति मिलती है। लेकिन गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने से उन दस मुख्य पापों से मुक्ति मिल जाती है जो पुण्य प्राप्ति में अड़चने पैदा करती हैं। वह पाप- 3 दैहिक पाप, 4 वाणी पाप और 3 मानसिक पाप हैं। इसमें झूठ बोलना, अपशब्द बोलना, किसी का अहित करना, नास्तिक बुद्धि रखना इत्यादि शामिल है।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments