विधायक रामलाल शर्मा की अनूठी पहल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा राजनीति में सदैव अपनी सक्रिय भूमिका और अनूठी पहल से चर्चा में रहते हैं, इसी कड़ी में एक अनूठी पहल उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चौमूं में “मेरा बूथ-मेरा सम्मान” कार्यक्रम से की है। 

विधानसभा क्षेत्र चौमूं में सभी 226 बूथों पर विधायक रामलाल शर्मा द्वारा प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष एवं बूथ एजेंट का सम्मान किया जाएगा। मेरा बूथ मेरा सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामलाल शर्मा ने रविवार को बूथ संख्या 114 पुरानी ढाणी आड़ागेला टाकरडा से प्रातः 9 बजे किया। विधायक रामलाल शर्मा ने बूथ अध्यक्ष और बूथ एजेंट को सम्मानित किया। 

उन्होने कहा कि आज मेरा परम सौभाग्य है कि बूथ पर आकर पार्टी को मज़बूती प्रदान करने का कार्य करने वाले बूथ अध्यक्ष एवं बूथ एजेंट का सम्मान करने का मौक़ा मिला है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम पर निर्भर करने वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही 2023 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की निरंकुश कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदख़ल कर प्रदेश में कमल खिलाने का काम करेंगे। साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने 20 जून को बस स्टैंड चौमूं पर आयोजित होने वाली जन आक्रोश सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुँचने का आह्वान भी किया। मेरा बूथ- मेरा सम्मान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत टाकरडा, जयसिंहपुरा, कालाडेरा में बूथ संख्या 114 पर अंकित कुमावत, मांगीलाल कुमावत, लेखराज कुमावत, बूथ संख्या 116 पर आज़ाद नुवाल, कानाराम स्योरान, गजानंद शर्मा, बूथ संख्या 113 पर पवन राजावत, विनोद जांगिड, छुट्टन सिंह, बूथ संख्या 115 पर बिरदीचंद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, कानाराम डूडी, बूथ संख्या 112 पर मुकेश चोपड़ा, बनवारी शर्मा, मुरारी शर्मा बूथ संख्या 110 पर रतन सिंह, मुकेश राव, महामंत्री मुकेश राव, बूथ संख्या 111 पर राहुल यादव, प्रकाश यादव, धर्मेंद्र बुनकर, बूथ संख्या 109 पर रामस्वरूप यादव, बाबूलाल यादव, मुरलीधर यादव, बूथ संख्या 108 पर भगीरथ मीणा, मुकेश धामानी, राजेंद्र मीणा, बूथ संख्या 107 पर हनुमान यादव,  शिव शर्मा, सतपाल मीणा, बूथ संख्या 103 पर सुरेश कुमावत, हरिसिंह देवासी, देवेंद्र दोसाया, बूथ संख्या 102 पर रामकिशोर यादव, कमल सोनी, सत्यनारायण साँखला बूथ संख्या 100 पर राजेश नागर, मामराज नागर, मोहन छिपा, बूथ संख्या 104 पर मदन शर्मा, सुरेश पतालिया, फूलचंद शर्मा, बूथ संख्या 105 पर शंकर शर्मा, मनोज जांगिड, मंगल कुमावत, बूथ संख्या 101 रौनक़ जैन, बुद्धराज प्रजापत, दिलीप चौधरी, बूथ संख्या 99 पर महेंद्र कुमावत, मुरारी चोबे, ग्यारसी लाल बागड़ा, बूथ संख्या 98 हरनाथ शर्मा, राहुल कुमावत, बूथ संख्या 106 पर अर्जुन मामोडिया, योगेश कुमावत, बाबूलाल कुमावत का सम्मान किया गया। इस दोरान पंचायत समिति गोविन्दगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव, भाजपा देहात मण्डल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments