माली समाज के राजनैतिक सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब,महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

टोंक (संस्कार सृजन) टोंक जिले में माली समाज का राजनैतिक ,शैक्षणिक और आर्थिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माला अर्पण कर की गयी ।

पूर्व कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में समाज का एकता से ही विकास हो सकता है और हमको बिना डरे हुए आगे बढ़ना जरूरी है। राजनीति में सभी का साथ अनिवार्य है। समाज के नेताओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि राजनीति से बड़ा समाज है। इसलिए समाज को साथ लेकर आगे बढें। जिससे समाज का चारों तरफ से विकास हो। विकास के लिए आर्थिक और शैक्षणिक विकास होना अति आवश्यक है। जो भी पिछडे हुए बने हैं उनका समाज को साथ देना चाहिए। ताकि हर समाज बंधु का हर क्षेत्र में विकास रहे। 

वहीं समाज के नेता भी बोले कि जो भी पार्टी समाज के लोगों को टिकट देगी। माली समाज उनके साथ रहेगा। यदि पार्टियों ने समाज की उपेक्षा की तो इसका परिणाम पार्टीयों को भुगतना पड़ सकता है। इसलिए पार्टियां समाज को महत्व दे।

पांडाल पड़ा छोटा :-

माली समाज सम्मेलन में टोंक से उम्मीद से ज्यादा संख्या में महिला पुरूष पहंचे। जिसके कारण पांडाल छोटा पड़ गया।जिसके कारण महिलाओं और पुरूषों को खड़ा रहना पडा। 

इस अवसर पर जिला संयोजक कमलेश सिंगोदिया , सीताराम कटारा निवाई ,कैलाश आर्यवीर पूर्व जिलाध्यक्ष ,जोरू सरपंच ,मोहन सरपंच नासिरदा ,कैलाश मोरी जिला अध्यक्ष ,शिवनारायण सैनी ठेकेदार ,बद्रीलाल भारती पूर्व जिला अध्यक्ष टोंक, सत्यनारायण सैनी नगर पालिका अध्यक्ष टोडारायसिंह ,छोटू लाल सोलंकी, भेरूलाल इंजीनियर ,लक्ष्मी सैनी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, बबीता सैनी ,पूरण सैनी, बबलू टेंकर, राहुल सैनी पार्षद टोंक, अच लेश सैनी सदर अध्यक्ष, अजय सैनी सांखला जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टोंक,युवा फुले ब्रिगेड टीम, धनपाल सरपंच बडोली ,तेजपाल सैनी ,हरिनारायण सैनी ,लोकेश सैनी ,अशोक सैनी , कमलेश सैनी, बिरधि चंद सैनी सहित समाज के पदाधिकारी ,महिला पुरूष,युवक युवतियां भारी संख्या में मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : अशोक सैनी

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments