मोहम्मदगढ़ पंचायत को यथावत उनियारा में जोड़ने का सीएम व जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

टोंक (संस्कार सृजन) जिले की उनियारा तहसील क्षेत्र की मोहम्मदगढ़ पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम मोहम्मदगढ़ सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। 

ज्ञापन में ग्रामीणों ने मोहम्मदगढ़ पंचायत को नगरफोर्ट तहसील से हटाकर यथावत पूर्व की भांति उनियारा तहसील में जोड़ने की मांग की हैं। सरपंच सीता देवी मीणा, रामकिशन मीणा, उप सरपंच शंकर लाल मीणा, पूर्व उपसरपंच कमलेश योगी, नेहनूलाल चौधरी, धुलीलाल मीणा, हरिभजन मीणा, काशीराम, हनुमान, रामजीलाल आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गए |

ज्ञापन में बताया कि मोहम्मदगढ़ ग्राम पंचायत पूर्व में उनियारा तहसील में जुड़ी हुई थी | मगर नगरफोर्ट में राज्य सरकार द्वारा तहसील कार्यालय खोलने के बाद उनियारा तहसील के करीब 13 ग्राम पंचायतों के 51 गांवों को नगरफोर्ट तहसील में जोड़ दिया गया। जिसमें मोहम्मदगढ़ ग्राम पंचायत भी शामिल हैं, जबकि मोहम्मदगढ़ पंचायत के ग्रामीणों की उनियारा में एसडीएम न्यायालय, सिविल न्यायालय, पंचायत समिति आदि सहित अनेक सरकारी कार्यालय होने व दूरी कम होने के कारण आवाजाही अधिक एवं सुगम हैं। 

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मदगढ़ पंचायत के गांवों की नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय की अपेक्षा उनियारा तहसील मुख्यालय की दूरी बहुत ही कम हैं। मोहम्मदगढ़ पंचायत मुख्यालय से उनियारा की दूरी 8 किलोमीटर, विजयगढ़ से 6 किमी, तुम्बीपुरा से 6 किमी, ज्ञानपुरा से 9 किमी, रघुनाथपुरा खुर्द से 10.5 किमी, रघुनाथपुरा कलां से 12.5 किमी व बिशनपुरा से उनियारा की दूरी 13 किमी हैं।  जबकि मोहम्मदगढ़ पंचायत मुख्यालय से नगरफोर्ट की दूरी 20 किमी, विजयगढ़ से 24 किमी, तुम्बीपुरा से 23 किमी, ज्ञानपुरा से 23 किमी, रघुनाथपुरा खुर्द से 25 किमी, रघुनाथपूरा कलां से 26 किमी तथा बिशनपुरा से 6 किमी हैं। इसके बावजूद भी मोहम्मदगढ़ पंचायत को उनियारा तहसील से हटाकर नगरफोर्ट तहसील में जोड़ दिया गया, जो की ग्रामीणों के हित में बहुत ही गलत हैं। 

वहीं भविष्य में दूनी में उपखण्ड कार्यालय खोला जाना संभावित हैं, इसके कारण ग्रामीणों को नगरफोर्ट तहसील में होने पर भविष्य में छोटे से कार्य के लिए भी करीब 40 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके अलावा वर्तमान में राजस्व दस्तावेजों व समस्त कागजों में उनियारा तहसील नाम ही अंकित हैं, जिसे नगरफोर्ट तहसील किया जाएगा तो किसानों व गरीब तबके के लोगों को आर्थिक नुकसान भुगतने के साथ ही सरकारी कार्यालयों आदि के चक्कर काटना पड़ेगा। ग्रामीणों ने  मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर से मोहम्मदगढ़ ग्राम पंचायत को नगरफोर्ट से हटाकर पूर्व की भांति यथावत उनियारा तहसील में ही जोड़ने की मांग की है।

रिपोर्ट : अशोक सैनी

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments