शेखावाटी युवा महोत्सव के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर / जयपुर (संस्कार सृजन) युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए सीकर में 18 -19 अप्रैल को "शेखावाटी युवा महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है, जो की संभाग स्तरीय आयोजन है | इसमें जयपुर संभाग के पाँचो जिलो अलवर, जयपुर, दौसा, सीकर व झुंझुनू से 2000 से ज्यादा युवा भाग लेंगे | इस आयोजन में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है |

नेशनल यूथ अवॉर्डी व शेखावाटी युवा महोत्सव के समन्वयक सुधेश पूनियाँ ने बताया की आयोजन जिला कलक्टर सीकर के मार्गदर्शन में किया जाना है। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। राज्य के युवाओं में विभिन्न कला-कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना तथा ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना है।

मुख्य प्रतियोगीताएं :-

1. पेंटिंग 2. फोटोग्राफी 3. पोस्टर  मेकिंग 4. कविता लेखन 5. स्लोगन लेखन 6. नाटक 7. एकल व समूह गायन 8. एकल व समूह नृत्य 9. भाषण प्रतियोगिता 10. विलुप्त होती राजस्थान कला व वाद्ययंत्र

प्रतिभागियो को देय सुविधाएं : -

सभी प्रतिभागियो को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र, हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार के साथ ही आवास व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी |

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : -

https://culturefestival.rajasthan.gov.in/

लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन करना है |

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments