माली समाज विवाह सम्मेलन में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कार्यक्रम में की शिरकत कर 42 जोड़े को दिया आशीर्वाद

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

टोंक (संस्कार सृजन) उनियारा कस्बे के बनेठा उप तहसील में आयोजित सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में भजन संध्या के दौरान समाजसेवी सीताराम पोसवाल द्वारा एक लाख इक्यावन हजार रुपए की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान की गई ‌। इस दौरान सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा समाजसेवी सीताराम पोसवाल को माल्यार्पण दुपट्टा एवं शिव विवाह की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही पोसवाल ने भजन संध्या कार्यक्रम के लिए आए हुए गायक कलाकार हेमराज सैनी को भी ग्यारह हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की |

इसके अलावा कई अन्य समाजसेवी भामाशाह आदि लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया। सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान बुधवार रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का जमकर आनंद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या का शुभारंभ गायक कलाकार हेमराज सैनी ने गणपति वंदना से किया उसके बाद लगातार भजन संध्या में एक के बाद एक भजन प्रस्तुत करने से ग्रामीणों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके पश्चात गायक कलाकार प्रकाश चंद सैनी मेहंदवास ने भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भजन संध्या में डांसर पूजा राजस्थानी एवं हंसा सहित कई डांसरों ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या में देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने भजनों का आनन्द लिया।

बनेठा में वैदिक मंत्रोचार के साथ सैनी समाज द्वितीय  सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित उपतहसील मुख्यालय पर सैनी समाज के तत्वावधान में दो दिवसीय द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रामनवमी पर शुभ मुहूर्त में 42 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पाणिग्रहण संस्कार आयोजित किया गया और अपने नवविवाहित दांपत्य जीवन की शुरुआत की। इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान बुधवार को बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई थी वहीं रात्रि को चाक भात पहरावणी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान गुरुवार प्रातः बैंड बाजों के साथ नगर परिक्रमा कार्यक्रम निकासी के साथ आयोजित किया गया जिसमें ठाकुर जी को गोद में लेकर झालर शंख नगाड़ा के साथ बोली लगाने वाले जगदीश माली ने हाथी पर बैठकर नगर परिक्रमा पूरी करवाई वही प्रधान कुण्ड पर यजमान शंकर लाल माली पुत्र केसरा माली ने विवाह सम्मेलन के दौरान 42 कन्याओं के कन्यादान लेने का पुण्य प्राप्त किया। नगर परिक्रमा बैंड बाजे कार्यक्रम के साथ सम्मेलन स्थल से प्रारंभ हुई जो बालाजी का बाग बस स्टैंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुरेली चौराहे से गुजरती हुई मुख्य मार्गो से बस स्टैंड होकर वापस पांडाल स्थल पहुंची जहां पर पंडित आचार्य अनिल कुमार शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ दूल्हों के तोरण की रस्म पूरी की गई । इसके पश्चात पंडाल में फेरों का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवविवाहित 42 जोड़ों ने सात फेरों के सातों वचन ् निभाने का वादा करते हुए पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाए गए ।इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा दूल्हा-दुल्हन को आवश्यक उपहार भी प्रदान किए गए। सम्मेलन स्थल पर रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम हेमराज सैनी एंड पार्टी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में देर रात तक ठुमके लगाए।

नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद :-

सैनी समाज द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान पूर्व कृषि मंत्री डॉ.प्रभु लाल सैनी, समाजसेवी सीताराम पोसवाल, जिला प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा जयपुर शहर प्रभारी नरेश बंसल, विहिप जिलाध्यक्ष एवं पूर्व आरपीएस वृद्धि चंद गुर्जर, बनेठा सरपंच सुभद्रा मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष माली समाज बद्री लाल भारतीय, उनियारा शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी ,किशन सैनी खवासपुरा सरपंच हेमराज मीणा, बडोली सरपंच धनपाल सैनी, कनवाड़ा सरपंच दीनबंधु नागर ,पूर्व सरपंच पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सैनी बनेठा,जिला कांग्रेस कमेटी के शिवपाल खंडवा, समाज सेवी डॉ विक्रम सिंह गुर्जर, भाग चंद सैनी, प्रभु लाल सैनी पूर्व तहसील अध्यक्ष उनियारा, पांचू लाल सैनी, तेजपाल , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबीता देवी, हरिनारायण सैनी, लोकेश सैनी, विष्णु सैनी ,अशोक कुमार सैनी ,रामस्वरूप सैनी ,बनवारी लाल सैनी महात्मा ज्योतिबा फुले ब्रिगेड महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सैनी, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के जिला अध्यक्ष अजय सैनी सांखला व सभी अतिथियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया ।

रिपोर्ट : अशोक सैनी

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments