वोटर ID को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दी है. हालांकि, दोनों को लिंक करना अनिवार्य नहीं है. यूजर अपने आधार को वोटर कार्ड से ऑनलाइन या SMS के जरिए जोड़ सकते हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, आधार-पैन लिंकिंग से एक अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र में एक ही व्यक्ति के नाम के अलग-अलग रजिस्ट्रेशन की पहचान करने में मदद मिलेगी।

ऑनलाइन लिंक करने का तरीका- 1. सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट- nvsp.in पर जाएं। 2. होमपेज पर दिख रहे "Search in Electoral Roll" कर क्लिक करें। 3. आधार नंबर, राज्य, जिला सहित व्यक्तिगत डिटेल्स दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें। 4. आधार डिटेल्स दर्ज करने के बाद यूजर्स के मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP आएगा। 5. अब ओटीपी दर्ज करें. एक बार हो जाने के बाद, आपका वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

SMS और फोन से लिंक का तरीका- 1. वोटर आईडी के बाद स्पेस देकर आधार नंबर लिखकर 166 या 51969 नंबर पर मैसेज करें। 2. अब आधार एवं वोटर आईडी को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जैसे-जैसे विकल्प पूछता है उसकी जानकारी देते रहें और आगे बढ़ें। 3. इस प्रकार आप SMS से भी वोटर आईडी को आधार से लिंक कर सकेंगे। 4. इसके अलावा हेल्पलाइन 1950 नंबर पर फोन करके भी अपने आधार को वोटर आईडी से लिंक करा सकते हैं।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments