जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान की परंपरागत खादी को आमजन विशेषकर युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कल 29 मार्च को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में खादी फैशन शो एवं खादी उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कंसल्टेंट एंड फैसिलिटेटर प्रख्यात फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह पंवार के नेतृत्व में होने वाले इस खादी फैशन शो में राजस्थान में खादी को बढ़ावा देने के लिए किए गए नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
बोर्ड कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता को राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजकिशोर शर्मा, वाइस चेयरमैन पंकज मेहता, राजस्थान लघु उद्योग निगम जयपुर के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) वीनू गुप्ता, खादी बोर्ड के सचिव ब्रजेश कुमार चांदोलिया और राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कंसल्टेंट एंड फैसिलिटेटर प्रख्यात फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह पंवार ने संबोधित कर खादी फैशन शो की जानकारी साझा की।
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर खादी फैशन शो के माध्यम से राज्य सरकार यहां के परंपरागत पहनावे को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में प्रस्तुत करने जा रही है। साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों के खादी परिधानों की विशेषताएं भी इस फैशन शो में नजर आएंगी।
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कंसल्टेंट एंड फैसिलिटेटर, विश्वविख्यात फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह पंवार ने बताया कि खादी को आमजन से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक लोकप्रिय बनाना उनका उद्देश्य है। इसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन, कपिल शर्मा, मीका सिंह सरीखी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को खादी से जोड़ा है। वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, विधानसभा पीठासीन, इन्वेस्ट राजस्थान, पाली में हुई नेशनल जंबूरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर खादी को प्रोत्साहित करने के प्रयासों में जुटे हैं।
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा ने बताया कि राज्य में खादी के कतिनों एवं कारीगरों को विशेष प्रशिक्षण देकर उनसे दैनिक जीवन में पहने जाने वाले परिधान तैयार करवाए जा रहे हैं। फैशन शो के माध्यम से खादी में किए गए इन्हीं नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि फैशन शो एवं खादी उत्पादों का प्रदर्शन कल 29 मार्च को जवाहर कला केन्द्र के मध्यवर्ती मुक्ताकाश मंच पर सांयकाल 6 बजे से शुरू होगा । इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा, राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित राजस्थान सरकार के कई अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) वीनू गुप्ता ने बताया कि इस खादी फैशन शो में दो सीक्वेंस होगी, जिसमें युवा मॉडल्स राजस्थान की खादी की विशेषताओं को रैंप पर शोकेस करेंगे। राजस्थान के विभिन्न जिलों की खादी में तैयार कैजुअल, ऑफिस वियर, पार्टी वियर ड्रेसेज इस फैशन शो में विशेष तौर पर प्रदर्शित होंगे। फैशन शो में जैसलमेर की पट्टू, मेरिनो वूलन खादी, जैविक खादी पॉली वस्त्र आदि फैब्रिक्स से बनाए गए परिधान शोकेस किए जाएंगे। फैशन शो की ओपनिंग मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीत चुके सुपर मॉडल व एक्टर राजीव सिंह करेंगे। खादी फैशन शो में राजस्थान की कई जानी-मानी हस्तियां भी रैंप पर कैटवॉक करती नजर आएंगी, जिनमें शिक्षाविद जयश्री पेरीवाल, जयपुर के पूर्व राजपरिवार के महाराज नरेंद्र सिंह, टेक एंटरप्रेन्योर अजय डाटा, इंटरनेशनल शूटर विवान कपूर, सेलिब्रिटी इनफ्लूएंसर मार्शेला बोर, अपरा कुच्छल, अलका बत्रा, ध्रुवपाल गोदारा, पुष्पेंद्र भारद्वाज आदि प्रमुख हैं।
राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव ब्रजेश कुमार चांदोलिया ने बताया कि जवाहर कला केन्द्र में खादी के विभिन्न उत्पाद और खादी वस्त्र डिस्प्ले किए जाएंगे।
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments