युवा कांग्रेस नेता गुलाब चंद सैनी के जन्मदिन पर उमड़ा जनसैलाब

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

विद्याधर नगर विधानसभा से चुनाव लड़ने का किया ऐलान 

कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत 

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है | राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने जिस प्रकार से बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है | कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश कई गुना बढ़ गया है | पार्टी की कई सालों से सेवा कर रहे कार्यकर्ता अब विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं | उनका कहना है कि अगर आलाकमान टिकट देता है तो सीट निकाली जा सकती है | पार्टी के कार्यकर्ता अपने जन्मदिन को समारोह पूर्वक मना कर अपना राजनीतिक वर्चस्व दिखाने का प्रयास कर रहे हैं |

जी हाँ ऐसा ही नजारा विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता गुलाब चंद सैनी (इंदौरा) के जन्मदिन पर देखने को मिला | जयपुर शहर के बैनाड़ रोड,सित्यावाली फाटक स्थित नारायण पैलेस में जन्मदिन पर होली मिलन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | गुलाब चंद सैनी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा | सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तरह-तरह के पोस्टर, बैनर बनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |


जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुलाब चंद सैनी की पहचान जनता में एक समाजसेवी के रूप में है, जो 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहते हैं | इसी का परिणाम था कि जन्मदिन पर हजारों की संख्या में महिला, पुरुष ,बच्चे और बुजुर्ग भी जन्मदिन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पहुंचे | होली स्नेह मिलन समारोह में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भी पहुंचे | गुलाब चंद सैनी को माला, साफा पहनाकर ,मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाइयां दी |

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम शर्मा ने भी गुलाब चंद सैनी को माला पहनाई और मंच पर ही केक कटवाकर जन्मदिन मनाया मनाया | इन्दौरा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |

गुलाब चंद सैनी ने मीडिया को बताया कि जनता ने इस बार विद्याधर नगर विधानसभा चुनाव में परिवर्तन का मानस बना लिया है | जन्मदिन की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा | अबकी बार कांग्रेस पार्टी का विधायक जरूर बनेगा | मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूं और उनके बीच रहकर ही क्षेत्र का विकास करूंगा, आशा है मेरी बात आलाकमान तक जरूर पहुंचेगी |

समारोह में पहुंचे लोगों ने कहा कि गुलाब चंद सैनी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़े चेहरे के रूप में नजर आ रहे हैं, पार्टी से टिकट मिलेगा तो गुलाब चंद सैनी जरूर जीतेंगे  | 


जताया जनसैलाब का आभार :

गुलाब चन्द सैनी ने जन्मदिन की शुभकामना देने आए लोगों का आभार जताया और कहा कि आगामी चुनाव में भी आपका साथ यूँ ही मिलता रहे | मुझे इस लायक बनाएँ कि आप सभी का क़र्ज़ सूद समेत लौटा सकूं | समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस जनों का भी माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया | कार्यक्रम का सफल संयोजन पूर्व प्रधान बंशीधर सैनी और मोहनलाल सैनी ने किया | 

शाम को हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम :-

शाम को होली मिलन समारोह के अंतर्गत होली की धमाल पर उपस्थित लोगों ने जमकर डांस किया और नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया |

होली स्नेह मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आर सी चौधरी, विक्रम सिंह शेखावत, सुरेश चौधरी, गिर्राज गर्ग, पीसीसी मुख्यालय प्रभारी ललित तुनवाल, पार्षद किशन अजमेरा, विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, एआईसीसी सदस्य संजीता सिहाग, मुकेश खेरवाड़ी, बिरदी चन्द सांखला, सीपी यादव, राम सिंह यादव, जगदीश खोड़ा, माली समाज विकास समिति अध्यक्ष घीसा लाल सैनी, हीरालाल पांच्या, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष मदन लाल जादम, सुरेंद्र हरसोलिया ,रामकिशोर सैनी, ताराचंद सैनी ,सांवरमल सैनी, किशोर जमालपुरिया, श्रवण सैनी, भगवान सहाय यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे | 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments