प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर विधानसभा में गरजे विधायक शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) विधानसभा सत्र के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने माँग संख्या 18 ग्रह और माँग संख्या 19 कारागार पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले चार वर्षों में कई घटनाएँ ऐसी घटित हुई है जो राजस्थान की कला एवं संस्कृति को शर्मसार करने वाली थी। वर्तमान समय में राजस्थान में भू माफ़िया, खनन माफ़िया, बजरी माफ़िया, ड्रग्स माफ़िया बड़ी संख्या में पनप रहे हैं और इनके ऊपर अंकुश लगाने की आवश्यकता है और अंकुश लगाने के लिए यदि क़ानून के बाहर जाना पड़े तो पुलिस को क़ानून के बाहर जाना चाहिए, क्योंकि भय के बिना प्रीत और डर के बिना अनुशासन नहीं हो सकता है। उन्होंने पुलिस के लिए भी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि कॉन्स्टेबल की भर्ती होने के 20 वर्षों के बाद भी उनको प्रमोशन नहीं किया गया और न ही 9/18/27 का लाभ दिया गया। 


24 घंटे काम करने के बाद भी उनसे उन कामों की उम्मीद रखी जाती है जो उनकी सेवा में नहीं आते थे, इसलिए चिंता होना स्वभाविक है। जयपुर ज़िले में भू माफ़ियाओं द्वारा सबसे ज़्यादा अपराध किए जा रहे हैं, जिन पर तत्काल अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। उन्होने झालावाड़ में हुई कृष्णा वाल्मीकि की हत्या, अलवर में हरीश जाटव और योगेश जाटव की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए सरकार और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती तो आज ये लोग हमारे बीच ज़िंदा होते। आज एक भी जिला ऐसा नहीं है जहाँ ATM सुरक्षित हो, मकान सुरक्षित हो, गाड़ी सुरक्षित हो है, आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए और इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यदि क़ानून से बाहर जाना पड़े तो पुलिस को क़ानून के बाहर जाकर भी कार्रवाई करने की छूट होनी चाहिए। आज साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस में नई भर्ती की जानी चाहिए। 

इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबलाई के एक पीड़ित व्यक्ति का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक व्यक्ति मेरे पास आया और मुझे बोला की मेरे साथ ठगी हुई है, उसने बताया कि मेरे फ़ोन पर एक कॉल आया था जिसको मैंने रिसीव किया, उसके उपरांत कुछ समय बाद फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने मुझे एक वीडियो भेजा और कहा कि इसे सोशल मीडिया पर इसे डाल दूँगा। इसके लिए उसने पीड़ित से फिरौती माँगी गई। पीड़ित अपनी इज्जत बचाने के लिये अब तक डेढ़ लाख रुपये की उसे दे चुका है और अब 2 लाख रुपये की ओर माँग कर रहा है। आज इस प्रकार की ठगी की प्रदेश में बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोग ग़लत कदम उठाने का काम करते है। मैंने इस घटना को संबंधित थानाधिकारी को अवगत कराकर तत्काल कार्रवाई करने की माँग की है। साथ ही उन्होने न्यायालयों में लंबित पड़े मामलों को शीघ्र निस्तारण के लिए भी माँग की। अंत में उन्होने राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कहा जिस तरीक़े से विकास दुबे की गाड़ी पलटी खाई थी उस प्रकार राजस्थान में अगर गाड़ी को पलटी खिलानी है तो खिला दो, लेकिन अपराधों पर अंकुश लगाना आवश्यक है। ताकि आमजन भय मुक्त वातावरण में जी सके।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments