पेयजल के भीषण संकट से जूझ रही चौमूं की जनता,रात्रि चौपाल का हुआ कार्यक्रम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) वरिष्ठ भाजपा नेता और स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्रवण बराला चौमूं विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को जमीनी स्तर पर जाकर देख रहे है | साथ ही ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र की आधारभूत समस्याओं के निराकरण की दिशा में सरकार व प्रशासन का ध्यान आकृषित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसके लिए डॉ. बराला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व नगरपालिका क्षेत्र में लगातार रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन की दिन-प्रतिदिन की व अन्य समस्याओं से रूबरू हो रहे है। इस चौपालों के जरिए डॉ. बराला ना केवल स्थानीय लोगों की समस्याओं को जान रहे हैं बल्कि प्रशासन पर दबाव बनाकर उनके समाधान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में चौमूं के रेल्वे स्टेशन रोड़ वीर तेजाजी मंदिर में  डॉ. श्रवण बराला के नेतृत्व में रात्रि नगर चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। रात्रि नगर चौपाल में चौमूं नगर पालिका के वार्ड 6,7,8,16 और 17 के नागरिकों से क्षेत्र की समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में वार्डवासियों द्वारा पेयजल, सीवरेज लाइन, आवारा पशु, कचरा निस्तारण, सफाई और सिंचाई से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श करते हुए इनके समाधान को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर लोगों ने डॉ. बराला को अवगत कराया कि क्षेत्रवासी भयंकर पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि कभी सप्लाई शुरू भी होती है तो बेहद लो प्रेशर से कुछ देर के लिए ही पानी आता है जिससे पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है। 

क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने के बाद डॉ. बराला ने कहा कि पेयजल की किल्लत को स्थाई रूप से मिटाने के लिए सरकार को बीसलपुर पेयजल लाइन का तुरंत चौमूं तक विस्तार करना चाहिए, साथ ही बराला ने कहा कि सरकार व प्रशासन क्षेत्रवासियों कि इस विकराल समस्या की ओर गंभीरता से विचार कर दूर करने की बजाय आंखे मूंद कर बैठी है और कोई ठोस कार्ययोजना बनाने में लगातार नाकाम साबित हुई है। डॉ. बराला ने पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बरसाती पानी के संरक्षण की ओर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान डॉ. बराला ने बताया कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 80 फीसदी लोगों की आजीविका का प्रमुख साधन खेती और पशुपालन ही है। ऐसे में यदि समय रहते जल सकंट का समाधान नहीं निकाला जाता है तो पूरा इलाका वीरान हो जाएगा और लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। डॉ. बराला के मुताबिक जल संकट से निपटने का एक ही समाधान है कि अब नदी से नदी जोड़ी जाए। जिससे जहां आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा वहीं खेती-किसानी के लिए भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। चौमूं विधानसभा में जिस तरह से जल स्तर गिरा है उसके चलते भी पानी की किल्लत हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को मिलकर बरसाती पानी के संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। इसके साथ ही डॉ. बराला ने सरकार को यमुना और शारदा नदियों को जोड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि शारदा-यमूना प्रोजेक्ट के जरिए चौमूं, आमेर, शाहपुरा, विराटनगर समेत जयपुर, सीकर, अजमेर व नागौर  जिले को भी जल संकट से स्थाई रूप से निजात मिल सकती है। 

इस अभियान को गति देने के लिए डॉ. बराला के द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है,जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बढ़-चढ कर हिस्सा ले रहे है।  डॉ. बराला ने स्थानीय प्रशासन से आवारा पशुओं की मुसीबत से निजात दिलाने की मांग करते हुए बोले कि क्षेत्र में आवारा पशुओं से निजात नहीं मिल पा रही है। पिछले लंबे समय से व्याप्त आवारा पशुओं की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रशासन को तुरंत इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। डॉ. बराला ने बताया कि चौमूं नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज की समस्या भी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है, सरकार को जल्द ही सीवरेज लाइन डालने का काम करना होगा, जिससे आमजन को राहत प्रदान हो। नगर पालिका क्षेत्र में कचरा निष्पादन की भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। कचरा प्रबंधन को लेकर प्रशासन की चाल बहुत सुस्त है। डॉ. बराला ने सरकार व प्रशासन से इस समस्या के तुरंत स्थाई समाधान की मांग करते हुए सुझाव दिया कि सरकार व प्रशासन को चाहिए कि वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग कर कचरा निस्तारण की ज्वलंत समस्या का निदान करे। इससे प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा किया जा सके। रात्रि नगर चौपाल को संबोधित करते हुए डॉ. बराला ने कहा कि आजादी के 75 सालों बाद महानगरों में जो विकास हुआ है उसकी तुलना में छोटे नगर-कस्बों में विकास नहीं हो पाया है।

इस दौरान  सूरजमल गुलिया, विष्णु अग्रवाल, मनमोहन कुमावत, रामू गुलिया, राजकुमार शर्मा, निर्मल यादव, भीम सिंह लांबा, लालाराम गुलिया, महादेव गरेड, बलवीर शेरावत, महेंद्र लांबा, सतवीर यादव, भरत गरेड,प्रभाती लाल ताखर, राहुल मीणा, चंदा राम गरेड, किशन  गुलिया, श्रीमती पार्वती देवी, मीनाक्षी, मनीष गरेड, जितेंद्र कुमावत, संतोष कुमार कुमावत आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments