पहाड़ो में हो रही बारिश फसलों व फलों के लिए होगी लाभकारी:डॉ सोनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उत्तराखंड (संस्कार सृजन) पहाड़ी क्षेत्रो में हो रही झमाझम बारिश ने जहां ठंड बड़ा दी है वहीं किसानों के चेहरे खिले हुए हैं | जिस कदर बारिश ना होने से फसलें सूखने लग गई थी, पानी की कमी से खेते रुखड़ होने लगी थी अब बारिश के होने से खेतों में नमी हो गई है बोईजाने वाली फसल अब अच्छी होगी।

पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ना होने से खेतों में बोई आलू, मटर, बीन, गेहू व अन्य फसले सूखने लग गई थी |इस बारिश होने से खेतो में नमी से पुनः खेते की फसलें लहलहाने लग गई हैं |  अब फसलें व फल अच्छे होंगे। जनपद टिहरी गढ़वाल के मरोड़ा सकलाना के खेतों में गेहूं व सरसों की फसलों में इस बारिश से हरियाली आ गई है। 

किरन सोनी कहती हैं कि जहां हमारे खेत खलिहानों में फसले अच्छी होगी वहीँ पहाड़ी क्षेत्रों में उत्पादित होने वाले सेब, आड़ू, खुमानी, पुलम, चुली, नासपाती रसीले होंगे। केन्द्रसिंह नेगी कहते हैं कि हम लोगों के लिए यह बारिश बहुत ही लाभकारी है | हमारे खेतो में बोई फसलें बर्बाद होने लग गई थी  | अब अच्छी फसल की उम्मीद जगी हैं | संगीता, मंगनी देवी, इंदरदेई देवी, दिनेश सिंह, गजेंद्र सिंह, अंकित सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments