माली समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उनियारा / टोंक (संस्कार सृजन) बनेठा उप तहसील मुख्यालय पर बुधवार को कलश यात्रा के साथ सैनी समाज द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान प्रातः सम्मेलन स्थल पर पांडाल में बोलियां लगाई गई। इसके पश्चात झालर, शंख, नगाड़ों के साथ ठाकुर जी को बग्गी में सवार कराया गया और घोड़ों पर ध्वज पताका लेकर बैठे अधिक बोली लगाने वाले श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ जुलूस रवाना हुआ जो मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ कोठी स्थित हनुमान जी महाराज के मंदिर पर पहुंचा। जहां पर पंडित आचार्य अनिल कुमार शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलशो का पूजन करवाया गया और महिलाओं के सिर पर धारण कराया गया। 

इस दौरान कलश यात्रा में आगे-आगे समाज के नवयुवक पटाखे चलाते हुए चल रहे थे वही पीछे पीछे मधुर धुन लहरियों पर समाज की युवतियां नाचती गाती हुई चल रही थी। इसके पश्चात कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ कोठी स्थित हनुमान जी के मंदिर से रवाना हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर पहुंची जहां पर वैदिक मंत्रोचार के साथ कलशो को रखा गया। 

कलश यात्रा के दौरान एक तरफ जहां नवयुवक मंडल के सदस्य हाथों में ध्वज पताका लेकर आगे आगे चल रहे थे वही पीछे महिलाएं मधुर धुनों पर नाचती गाती हुई सिर पर मंगल कलश धारण करते हुए चल रही थी। सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान बुधवार को चाक, भात, मंडप कार्यक्रम आयोजित किया गया | 

वही गुरुवार रामनवमी को सुबह बैंड बाजों के साथ वर एवं वधू की निकासी निकाली जाएगी । जिसके पश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ 42 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस दौरान ड्रोन विमान से सम्मेलन स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गई। कलश यात्रा के दौरान बनेठा, रुपवास, मालियो की झौपड़ियां, उनियारा, अलीगढ़,चौथ का बरवाड़ा, टोंक,निवाई, नगरफोर्ट सहित एक दर्जन गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

रिपोर्ट - अशोक सैनी

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


Post a Comment

0 Comments