मन की बात ने जोड़ा है लोगों को रेडियो से:डॉ सोनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उत्तराखंड (संस्कार सृजन) विश्व रेडियो दिवस पर पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने राइका मरोड़ा के छात्र छात्राओं को रेडियो के बारे में बताते हुए कहा 2010 में स्पेन रेडियो अकादमी ने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा और 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया तथा 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व रेडियो दिवस के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी | तब से 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है | इस वर्ष "रेडियो और शांति" थीम के साथ मनाया जाएगा।

वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं गांव में सशक्त संचार के साधनों में रेडियो हुआ करता था | रेडियो से जहां आपदा, आपात कालीन सूचनाओं से जन जन को जागरूक किया जाता था वही मनोरंजन का सशक्त माध्यम था रेडियो |

हमारे गांव में जब विवाह होता था तो शगुन के तौर पर दूल्हे को रेडियो देते थे | वक़्त के साथ जहां रेडियो की प्रासंगिकता कम हुई है वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत जन जन को रेडियो से जोड़ा है | आज भारत के लोगों को माह के अंतिम रविवार का इंतजार रहता है किसी को अपने भेजे संदेशों का तो किसी को नई योजनाओं का। रेडियो को जनभावनाओं से जोड़कर स्थापित करने का श्रेय "मन की बात" कार्यक्रम के तहत भारत के प्रधानमंत्री को जाता हैं। 

इंद्रदेव वशिष्ठ ने छात्रों को संबोधन में कहा रेडियो ज्ञान का बहुत की उपयोगी साधन था जिसका उपयोग हर बच्चे को करना चाहिए। कार्यक्रम में गिरीश कोठियाल, नवीन भारती, अंकिता, साक्षी, पूजा, प्रतिमा, ज्योति, पायल, किरन, सीता, तनिशा, महेश, आशीष, प्रिंसराज,हरेन्द्र सिंह, योगेंद्र सिंह, हरीश, रोहित, तेजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments