खाटू श्यामजी मेले के पद यात्रियों के लिए हुआ निशुल्क दर्द निवारक शिविर का शुभारम्भ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) खाटू श्यामजी मेले के पद यात्रियों के लिए आर एन नोवाल फाउंडेशन द्वारा पांच दिवसीय नि:शुल्क दर्द निवारक औषधि एवं दर्द निवारक तेल वितरण शिविर का उद्घाटन आरोग्य योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय ,ओम विहार ,जयपुर रोड ,चौमूं में आई जी रजिस्ट्रेशन एवं स्टांप शरद मेहरा (आई.ए.एस.) ने दीप प्रज्वलन करके किया |

इस अवसर पर आईजी ने कहा कि आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग आदि को अपनाकर व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ व सुखी रख सकता है | फाउंडेशन द्वारा पद यात्रियों के लिए जो नि:शुल्क शिविर लगाया जा रहा है , यह एक सराहनीय कार्य है | इस प्रकार के कार्य समय -समय पर होते रहने चाहिए |

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि पद यात्रियों के लिए पैरों की मालिश, पैरों को गर्म पानी से धोना, भाप लपेट, एक्यूप्रेशर आदि के द्वारा उपचार किया जाएगा तथा आयुर्वेदिक दर्द निवारक औषधि एवं तेल का वितरण भी नि:शुल्क किया जाएगा । 

आर एन नोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष रामनिवास नोवाल ने बताया कि पद यात्रियों के लिए नि:शुल्क औषधि वितरण के अलावा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है | यह शिविर चौमूं से खाटूश्यामजी के बीच विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा |

इस उद्घाटन के अवसर पर भारतीय योग ,आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान की अध्यक्षा डॉ. अल्पना शर्मा, आर्यावर्त योगपीठ के अध्यक्ष श्रवण कुमार सेन, सी ए प्रफुल विजयवर्गीय , श्याम भक्त संघ चौमूं के अध्यक्ष पंकज कानूनगो, समाजसेवी रामस्वरूप जांगिड़, चैतन्य जीवन सेवा संस्थान के सचिव चैतन्य शर्मा, विमल शर्मा ,वैद्य युगल प्रकाश यादव ,डॉ. रमेश कुमार सैनी जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल, डॉक्टर गंभीर सिंह मुख्य सर्जन बराला अस्पताल  , प्रहलाद  सहाय अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments