जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज शहर के जयपुर रोड स्थित एक निजी गार्डन में भाजपा जिला जयपुर देहात (उत्तर) की कार्यसमिति जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यसमिति में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया का विधायक रामलाल शर्मा ने पार्टी का दुपट्टा ओड़ाकर एवं फूलो का गुच्छा भेंट कर स्वागत किया। साथ ही ज़िलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा और कार्यकर्ताओं द्वारा वीर तीजाजी की फ़ोटो और तलवार भेंट कर सम्मान किया।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संघटनात्मक कार्यों को पूर्ण तत्परता के साथ पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करे तथा साथ ही उन्होंने संगठनात्मक कार्य एवं आगामी कार्ययोजना को लेकर संवाद किया भाजपा राजस्थान प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार की पिछले 4 सालो की नाकामियों को गिनाया। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज़िलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने मण्डलवार संघटनात्मक कार्यों का फ़ीडबेक लिया तथा आगामी कार्ययोजना को सफल क्रियान्वित के लिए दिशा निर्देशित किया,।
इस मौके पर जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, विराटनगर से पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, जिला प्रभारी सतवीर यादव, सोमकांत शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव यादव, कोटपूतली भाजपा नेता मुकेश गोयल, जमवारामगढ़ के भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा सहित प्रधान रामस्वरूप यादव, प्रधान बद्रीनारायण शर्मा, चौमूँ विधानसभा से गजानंद कुमावत, आशीष दूसाद, गोपाल डेनवाल, बनवारी शर्मा, श्रीराम शर्मा, सहित प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष एवं कार्यसमिति सदस्य, पार्षदगण उपस्थित रहे।
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069
0 Comments