वीणा म्यूजिक के राजस्थानी लोकगीतों की शूटिंग जोरों पर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

रतननगर (संस्कार सृजन) कस्बे की पुरानी हवेली में राजस्थानी संस्कृति के गीत, राजस्थान के होली के गीत, राजस्थान के नृत्य के गीतों को शूट किया जा रहा है।

शूटिंग के चौथे दिन बाबा खाटूश्यामजी का भजन फिल्माया गया। जिसमें बाबा श्याम की ध्वजा के साथ शीतला मंदिर से पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में ढोल, नगाड़े, झिंझ, मंजिरे बजाते हुए व नाचते, गाते हुते श्रद्धालु साथ चलते हुए बाबा श्याम के जयकारे लगा रहे थे। 

मुख्य कलाकार मानव सोनी व मुस्कान पारिक ने भूमिका निभाई। विजय गोठवाल श्यामध्वजा लिए चल रहे थे, कलाकार शंकरलाल सैनी रतननगर ढोल बजा रहे थे व मोहनलाल प्रजापत हाथ में झिंझ मंजिरा लिए नाच रहे थे। संतोष परिहार के नेतृत्व में महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। जुलुस के बाद श्याम मंदिर में भजन कीर्तन का दृश्य फिल्माया गया।

साहित्य कला संस्थान के अध्यक्ष मुरारीलाल महर्षि व वीणा म्यूजिक के एमडी हेमजीत मालू के प्रबंधन में शूटिंग का कार्य चल रहा है। शूटिंग में कलाकारों की टीम जयपुर व मुंबई से आई है तथा स्थानीय कलाकारों की भी सेवा ली जा रही है। 

वीणा म्यूजिक के एमडी हेमजीत मालू ने बताया कि इन गीतों के माध्यम से देश, प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोगों को भी कस्बे व गांव की समृद्ध संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

शूटिंग में निदेशक संतोषक्रांति मिश्रा, डीओपी बलजीत गोस्वामी, मेकअप आर्टिस्ट कुसुम मिश्रा, कलाकार में कमला, विक्रम सिंह, रणजीत गोवटी, राकेश नामदेव,  काजोल गर्ग, रोहित सैन आदि ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

गौरतलब है कि कलाकार शंकरलाल सैनी रतननगर इससे पहले भी भागवत कथा में व धार्मिक अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के मित्र सुदामाजी का रोल भी कर चुके है।

इस मौके पर संतोष परिहार, नारायणप्रसाद गौड़, नारायणप्रसाद महर्षि, सुभाष प्रजापत, राजेश प्रजापत, नवरत्न प्रजापत, केडी प्रजापत, संदीप सोनी, सुरेश नाई, राजकुमार सिंगोदिया, भोजराज प्रजापत, जयकरण जाट, संपत प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत व गणमान्यजन व महिलाएं आदि मौजूद रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments