सड़क हादसे में मां और दो मासूमों की मौत, आधे घंटे तक कार में ही फंसे रहे घायल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

बूंदी / सवाई माधोपुर (संस्कार सृजन) सवाई माधोपुर के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे लोगों की कार को गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार मां और उसके दो मासूम बच्चाें की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए। हादसा बूंदी के दुर्गापुरा इलाके में रविवार रात 8 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि 9 लोग कार में बुरी तरह फंस गए। 


इस दौरान मौके पर भी भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने घायलों को बाहर तक नहीं निकाला। करीब आधे घंटे बाद गोठड़ा से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस से हिण्डोली अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने रीना (28) पत्नी राजू सैनी, केशव (3) पुत्र राजू और कृष्णा (7) पुत्री राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल 6 लोगों को बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

दबलाना थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में मां, बेटी और बेटे की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे में रूपेश (12), आयूष (11), मिश्रीलाल (50), देवकिशन, सलोनी, किशन (60) गंभीर घायल हो गए। इनमें से कोई नहीं जानता कि उनके परिवार के 2 मासूम और उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं है। जिस कार से हादसा हुआ, वह कोटा के किशन सैनी की है, किशन ही कार चला रहा था।

हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से हिण्डोली अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां पर मात्र एक ही डॉक्टर था, इसके साथ ही पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से उन्हें सही समय पर इलाज नहीं मिला। काफी देर तक घायल एंबुलेंस में पड़े रहे। उन्हें उतारने के लिए भी ग्रामीणों का सहारा लेना पड़ा। अस्पताल में व्यवस्था नहीं मिलने पर मौके पर मौजूद लोगों ने आक्रोश जताया।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments